बीते महीने सेना के खाने को लेकर जवान तेज बहादुर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की थी। जिसके बाद से कई जवान कई समस्याओं को लेकर सोशल मीडिया के जरिए सामने आये। कुछ इसी तरह एक वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक जवान (खुद को बंगाल इंजीनियर का जवान बताया) सोशल मीडिया पर लाइव होकर 2 अप्रैल को इंडिया गेट पर जुटने की अपील कर रहा है।
कर रहा है बड़ी मांग:
- सेना में सहायक सिस्टम खत्म हो।
- अॉल बेल्ट बल बंद होना चाहिए।
- सेना में मिलने वाले अलाउंस (अफसर का ज्यादा जवान का कम है) सेम होना चाहिए।
- सेवादार की ड्यूटी खत्म करने की मांग की।
- अधिकारियों के निजी पार्टी में दस से बीस जवानों का इस्तेमाल करते हैं, ये नहीं होना चाहिए।
अफसरों से किया निवेदन:
- आॅल कमांडेंट, सेनाध्यक्ष सबसे किया निवेदन।
- कहा दो अप्रैल से पहले अगर कोई ईमारदार अफसर सहायक सेना लेने से मना करे तो उसे सलाम करूंगा।
- आगे वीडियो में 2 अप्रैल तक इन बातों पर गौर नहीं किया गया तो दिल्ली में मार्च निकाले की बात कही।
- इसके साथ ही प्रधानमत्री और राष्ट्रपति और गृहमंत्रालय को ज्ञापन सौंपने की बात की।
मिशन तिरंगा:
- सेना का एक जवान सोशल मीडिया के जरिए पर किया मिशन तिरंगा का ऐलान।
- इस जवान ने रविन्द्र सिंह शेखवात कैरोड़ी जयपुर नाम के अकाउंट से शेयर किया वीडियो।
- कहा कि 2 अप्रैल को एक ब्लैक मार्च निकाल रहा हूं।
- अगर इन बातों का समर्थन कर रहे हैं तो इस मार्च में शामिल हों।
- साथ सेना के जवान तेज बहादुर के मामले में सीबीआई जांच की मांग की।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें