देश के जम्मू-कश्मीर राज्य में रविवार को भारतीय सेना ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कश्मीर के उड़ी इलाके में 3 आतंकियों को मार(army stops) गिराया है। अधिकारियों के मुताबिक, आतंकी उड़ी में एक बार फिर से पहले जैसे हमले को अंजाम देने आये थे। गौरतलब है कि, पिछले साल 18 सितम्बर को आतंकियों ने उड़ी हमले को अंजाम दिया था, जिसमें कुल 19 जवान शहीद हो गए थे।
उड़ी में आत्मघाती हमले की थी साजिश(army stops):
- रविवार को भारतीय सेना ने आतंकियों की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है।
- बताया जा रहा है कि, आतंकी एक बार फिर से उड़ी में पिछली बार जितना बड़ा हमला करने वाले थे।
- लेकिन भारतीय सेना ने इस कोशिश को नाकाम करते हुए 3 आतंकियों को मार गिराया है।
- जानकारी के मुताबिक, उड़ी के कालगई एरिया में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।
- जिसके बाद सेना और पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।
- तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सेना पर गोलीबारी शुरू कर दी।
- जिसमें एक जवान समेत 3 नागरिक भी जख्मी हो गए।
- वहीँ सेना ने जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकियों को मार गिराया।
- डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस SP वैद ने बताया कि, आतंकियों की कोशिश आत्मघाती हमला करने की थी।
- जैसा की पिछले साल उड़ी में किया गया था, फिलहाल एक बड़ी त्रासदी टल गयी है।
- आर्मी और पुलिस को इसकी सूचना मिल गयी थी जिसे रोकने के लिए संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया था।
सोपोर में ग्रेनेड से हमला, SPO आकिब ने बचाई कई जानें(army stops):
- वहीँ रविवार को ही बारामुला के सोपोर में एक विशेष पुलिस अधिकारी(SPO) ने अदम्य साहस दिखाया।
- SPO आकिब ने आतंकियों द्वारा CRPF की गाड़ी को निशाना बनाकर फेंके गए ग्रेनेड को हाथ से उठाकर दूर फेंक दिया।
- जिससे कई लोगों की जान बच गयी।
- हालाँकि, ग्रेनेड के विस्फोट से आकिब, एक अन्य पुलिसकर्मी CRPF के एक जवान समेत 7 लोग घायल हो गए।