नोटबंदी पर छिड़ी घमासान के बीच आज सरकार ने लोकसभा में इनकम टैक्स संशोधन बिल पेश कर दिया. सरकार का दावा है कि इस बिल के मुताबिक अघोषित आय पर 30 फीसद टैक्स और 10 फीसद पेनल्टी लगेगी.
अघोषित आय 85% में बनेगी सफेद धन :
- हाल ही में दोनों सदनों में भारी हंगामे के बीच सरकार द्वारा इनकम टैक्स संशोधन बिल पेश किया गया.
- जिसके बाद सरकार द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि इससे 50% तक कालाधन घटेगा.
- इसके साथ इस टैक्स पर 33 फीसद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण सेस भी लगेगा.
- यानि कुल मिलाकर अघोषित आय का 50 फीसदी टैक्स में चला जाएगा.
- इसके अलावा बाकी जमा रकम का 25 फीसद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण स्कीम में निवेश करना होगा.
- गौरतलब है कि इस स्कीम का 4 साल का लॉक इन पीरियड होगा.
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण स्कीम में जमा पैसे का इस्तेमाल खेती, घर, शौचालय, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में होगा.
- इसके अलावा आयकर विभाग छापा मारकर किसी की संपत्ति को जब्त करता है.
- तो इस पर लगने वाला टैक्स 60%, 10% एडिशन टैक्स और 15% पैनल्टी देनी होगी.
- यानी अघोषित आय 85% में सफेद धन बन जाएगी.
- मोदी सरकार ने काले धन पर कार्रवाई के लिए कुछ नए कदम उठाए हैं.
- जिसके लिए इसे कानूनी मान्यता देने हेतु इनकम टैक्स कानून में बदलाव किया जा रहा है.
- यह बिल 8 नवंबर की रात को हुए नोटबंदी के ऐलान के बाद हुए लेन-देन पर यह कानून लागू होगा.
- आपको बता दें कि इस बिल को सरकार ने लोकसभा में मनी बिल की तरह पेश किया है.
- जिससे इसके राज्यसभा में अटकने की संभावना नहीं है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें