केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने रविवार को केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतरमन को देश की प्रथम पूर्णकालिक रक्षा मंत्री नियुक्त किए जाने की सराहना की। अरुण जेटली ने सराहना करते हुए कहा कि इससे विश्व भर में एक सकारात्मक संदेश जाएगा। बता दें कि जेटली के पास वित्त मंत्रालय के साथ ही रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी था।
यह भी पढ़ें… देश को दूसरी बार मिलीं महिला रक्षामंत्री
जेटली ने की निर्मला सीतारमन की सराहना :
- वित्त मंत्री अरुण जेटली ने निर्मला सीतारमन के देश की प्रथम पूर्णकालिक रक्षा मंत्री बनने पर बधाई दी।
- जेटली ने कहा, “यह केवल महिलाओं के लिए ही नहीं, बल्कि देश के लिए काफी अच्छी बात है।
- इससे विश्वभर में एक सकारात्मक संदेश जाएगा।”
- आगे जेटली ने कहा, सीसीएस में शामिल दोनों महिलाओं ने अपनी योग्यता साबित की है।
- दोनों महिलाओं को उनकी कुशलता के लिए जाना जाता है, जिन्होंने अपनी एक खास जगह बनाई है।
यह भी पढ़ें… सीतारमन को रक्षा मंत्री बनने पर पर्रिकर ने दी बधाई
निर्मला सीतारमन को रक्षा मंत्री बनने पर दी बधाई :
- पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर ने निर्मला सीतारमण के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद ट्वीट किया।
- ट्वीट कर कहा, “देश की अगली और पहली महिला रक्षा मंत्री बनने पर निर्मला सीतारमन जी को बधाई।”
- मनोहर पर्रिकर मोदी सरकार में 2014 से 2017 के बीच रक्षा मंत्री रहे।
- इस साल गोवा विधानसभा चुनाव के बाद उनकी गोवा राजनीति में वापसी हुई।
- इसके बाद से वित्त मंत्री अरुण जेटली के पास रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार था।
यह भी पढ़ें… कैबिनेट फेरबदल पर बोले विपक्षी, नाकामयाबी छुपाने का है तरीका
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें