नोटबंदी के बाद सरकार द्वारा बार बार नियम परिवर्तित करने पर कांग्रेस शुरु से सरकार पर हमला बोलती रही है । बता दें की नोटबंदी के बाद कल फिर से सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन आया है जिसमे ये कहा गया है कि पांच हजार या उससे ऊपर एक बार ही जमा किया जा सकता है और जमा करने पर सवाल भी पूछे जाएंगे। लेकिन सरकार का कहना है की ऐसा वो जनता के हित को ध्यान में रखकर कर रही है।
मोदी जी देश के साथ कर रहे विश्वासघात
- नोटबंदी के बाद लोगों के सामने जहाँ पहले कैश निकालने की समस्या खड़ी थी।
- वही नया नोटिफिकेशन आने के बाद अब कैश जमा करने में भी लोगों को ख़ासा दिक्कत आने वाली है।
- बता दें सोमवार को सरकार ने नया नोटिफिकेशन जारी किया है।
- जिसमे कहा गया है की पांच हजार या उससे ऊपर एक बार ही जमा किया जा सकता है।
- इसके साथ ही पैसे जमा करने पर सवाल भी पूछे जाएंगे।
- एक निजी चैनल से बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने सरकार पर हमला बोला।
- झा ने कहा की सरकार के पास नोटबंदी से निपटने के लिए कोई प्लान नहीं है।
- उन्होंने ये भी कहा की मोदी जी देश के साथ विश्वासघात कर रहे हैं।
- झा ने कहा की लोग मर रहे हैं और मोदी सरकार लगातार नियमों में बदलाव कर जनता को परेशान कर रही है।
- बीजेपी नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने झा की बात पर पलटवार किया।
- उन्होंने कहा कभी-कभी योजनाओं को लागू करने के लिए कुछ बदलाव करने पड़ते हैं।
- गौरतलब है की वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 12 नवम्बर को दिए अपने बयान में कहा था।
- ‘मेरी केवल इतनी अपील है कि 30 दिसंबर तक पैसा जमा करने की सुविधा उपलब्ध है।
- ऐसे में लोग आराम से पैसा जमा कर सकते हैं।
- शुरूआती दिनों में भीड़ ज्यादा थी. लेकिन अब भीड़ छटने लगी है।
- लेकिन कल वित्तमंत्री ने कहा की अगर कोई एक बार में पुराने पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट जमा करता है।
- तो कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा, लेकिन बार-बार पैसा जमा करने पर सवाल पूछे जाएंगे।
ये भी पढ़ें:एक बार फिर बैंकों को किंगफिशर हाउस के लिए नहीं मिला खरीददार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें