प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल आधी रात से 500-1000 रूपए के नोट को बंद करने का एलान कर दिया । पीएम के यकायक नोट बंद करने से सारे देश में हाहाकार मच गया । बता दें कि पीएम मोदी ने काले धन पर रोक लगाने के लिए ऐसा कदम उठाया है। ऐसे में पत्रकारों से बात करते हुए अरुण जेटली ने कहा कि अचानक ही होते हैं बड़े फैसले ।
दिल्ली में बोले जेटली
- जेटली बोले कि ईमानदार लोग इससे खुश.
- उन्होंने ने कहा कि इससे राजनीति भी होगी पारदर्शी
- जेटली ने कहा कि “देश को कैश लेस इकोनोमी की तरफ ले जाने में ये एक बड़ा कदम है ‘
- उन्होंने कहा कि इससे डायरेक्ट और इन डायरेक्ट टैक्स सीमा कि सम्भावनाए बढ़ेगी
- वित्तमंत्री ने कहा कि “सुधारों कि दृष्टि के लेकर ये एक बहतर कदम है “
- उन्हों ने कहा “जो करेंसी बाज़ार में है वो कैसे वापस आती ह ये समय के साथ पता चलेगा “
- उन्होंने कहा कि “इसमें बहुत सी असुविधा भी आ सकती है “
- लेकिन सरकार ने इसके लिए विकल्प दिए हैं
- उन्होंने बताया अब फाइनेंस मिनिस्ट्री कि भी इस पर नज़र है
- जेटली ने बताया कि “2, 3 हफ़्तों में पर्याप्त घन बैंकों में पहुच जायेगा”
- “जिसे बाद लोग आसानी से इसे बदल सकेंगे”
- उन्होंने कहा कि “छोटी रकम जमा करने वाले लोगो जैसे किसान और गृहणियां ये लोग इनकम टैक्स के कोई सवाल नही पूछेगा
- ये लोग 2.5 लाख रूपए तक जमा कर सकते हैं ये लोग
ये भी पढ़ें :500 और 2000 के नए नोट शुक्रवार से मिलेंगे एटीएम में
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें