प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल आधी रात से 500-1000 रूपए के नोट को बंद करने का एलान कर दिया । यकायक नोट बंद करने से सारे देश में हाहाकार का माहोल है । पीएम मोदी ने काले धन पर रोक लगाने के लिए ऐसा कदम उठाया है । पीएम के इस कदम से देश में कही उनकी सराहन कि जा रही है तो कही विरोध और आलोचना । ऐसे में नोट बंद करने के सरकार के इस फैसले के बाचव में वित्त मंत्री अरुण जेटली खुद उतर आए हैं । जेटली ने इस फैसले के लिए न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की बल्कि विरोधियों के आरोपों पर भी पलटवार किया।उन्होंने कहा कि ‘बड़े फैसल अचानक करने होते हैं ।’

विरोधियों के आरोपों पर जेटली का पलटवार

  • जेटली ने कहा इस फैसले से ईमानदार लोग खुश हैं।
  • उन्होंने ने कहा कि “बड़े फैसले अचानक करने होते हैं।”
  • विरोधियों पर पलटवार करते हुए जेटली बोली “मोदी रूटीन की सरकार चलाने नहीं आए।”
  • उन्होंने कहा कि ‘कैश की जगह चैक का इस्तेमाल करें।”
  • वित्त मंत्री ने बताया कि गोपनीय तरीके से छप रही थी नई करेंसी।
  • लोगों को होने वाली तकलीफ की बात को जेटली ने बेबुनियाद बताया।
  • जेटली ने कहा कि हर राज्य को इसका लाभ होगा।
  • उन्होंने कहा कि घर पर रखे नोट बैंक जाकर बदला जा सकता हैं।
  •  वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के इस फैसले से साफ-सुथरी हो जाएगी चुनाव प्रक्रिया।
  •  उन्होंने बताया कि जिनके पास काला धन है वो परेशान।
  •  जेटली ने कहा कि राजनीतिक दलों के ऊपर भी पड़ेगा इसका असर।
  •  उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि सामान्य परिवार ना करें चिंता।

ये भी पढ़ें :2000 के नए नोटों में होगा नैनो जीपीएस चिप, 120 फीट गहराई तक होगी रेंज

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें