केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली ने आज भारत के रक्षा मंत्री का प्रभार संभाला. मनोहर पर्रीकर ने रक्षा मंत्री पद से इस्तीफा दिया है जिसके बाद अरुण जेटली को ये अतरिक्त पद सौंपा गया है.सोमवार को पर्रीकर ने अपने पद से इस्तीफा दिया था.

जेटली 26 मई, 2014 के समय इस पद पर कार्यरत थे

  • साल 2014 में जब मोदी सरकार केंद्र में आई थी.
  • उस समय जेटली अपने पद के अलावा रक्षा मंत्रालय भी संभाल रहे थे.
  • नौ नवम्बर को मनोहर पर्रीकर को यह पद सौंपा गया था.
  • वित्त मंत्रालय के अलावा रक्षा मंत्रालय संभालना अरुण जेटली के लिए.
  • चुनौतीपूर्ण होगा. सीमा पर चल रहे हालात, वन रैंक वन पेंशन, जम्मू कश्मीर जैसे मुद्दों पर.
  • मनोहर पर्रीकर ने शांत और कड़ा रुख अपनाया.

रक्षा मंत्री का पद बेहद चुनौतीपूर्ण

  • अरुण जेटली अब किस रणनीति के आधार पर इस अतरिक्त प्रभार को संभालेंगें.
  • ये देखने वाला होगा. भारत पाक विवाद, सीमा फायरिंग, सेना में जारी विवाद.
  • जैसे तमाम चुनौतियों का सामना करना अरुण जेटली के लिए मुश्किल रहेगा.
  • सोशल मीडिया पर जारी सैनिकों की शिकायतों  का दौर अभी भी नहीं थमा है.
  • कल ही पाकिस्तान द्वारा सीमा पर सीज़फायर उल्लंघन किया गया है.
  • वहीँ वन रैंक वन पेंशन मुद्दे से कई लोग संतुष्ट नहीं हैं.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें