अब से कुछ ही देर में वित्त मंत्री अरुण जेटली लोक सभा अपना तीसरा आम बजट पेश करने वाले हैं। कल मन की बात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात करते हुये कहा था कि सवा सौ करोड़ देशवासी आज उनकी परिक्षा लेने वाले हैं आम बजट के जरिये।
आने वाले वित्तीय वर्ष 2016-2017 के आम बजट से लोंगो को बहुत उम्मीदें है। महंगाई की मर झेल रही आम जनता को इस बजट से बहुत सारी उम्मीदें है। महंगाई ने मध्यम वर्ग के लोंगो की कमर तोड़ रखी है। दाल की कीमतें आसमान छू रही। एक मध्यम वर्ग का परिवार भी अब दाल की पकड़ से बहुत दूर हो गया। पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने तो महंगाई को चरम सीमा पर लाकर खड़ा कर दिया है, ऐसे में एक मध्यम वर्ग का परिवार बचत करने की तो दूर की बात है अपने घर का खर्च भी नहीं उठा पा रहा है।
ऐसे में ये देखना बहुत जरुरी हो जाता है कि क्या वित्त मंत्री अरुण जेटली सवा सौ करोड़ देशवासिओं को इस बजट के जरिये कुछ राहत पहुंचा पायेंगे, क्या मोदी सरकार सवा सौ करोड़ देशवासिओं के लिए अच्छे दिन ला पायेगी? ये देखना बहुत ही दिलचस्प की वित्तमंत्री अरुण जेटी के पिटारे से आम जनता के लिए क्या निकलता है? और ये मोदी सरकार के लिए एक अग्नि-परिक्षा भी होगी।