आज देश के दो भागों में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. बताया जा रहा है कि अरुणांचल प्रदेश व म्यांमार के कुछ भागों में आज भूकंप के झटके महसूस हुए हैं.
5.4 व् 4.3 रही तीव्रता :
- देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं
- इसी बीच खबर है कि अरुणांचल व म्यांमार में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं
- अरुणांचल का बात करें तो यहाँ कुरुंग कुमे में देर रात 1:02 मिनट पर इन झटकों कमो महसूस किया गया
- बताया जा रहा है कि यहाँ भूकंप की तीव्रता 4.3 रिक्टर स्केल रही
- वहीँ दूसरी ओर म्यांमार के भारत बॉर्डर स्थित जगहों पर झटके महसूस किया गए
- साथ ही इन झटकों की तीव्रता करीब 5.4 रिक्टर स्केल मापी गयी है
- यही झटके देर रात करीब 12:20 पर महसूस किये गए हैं
- हालाँकि किसी तरह के जान-माल के नुक्सान की कोई खबर नहीं है
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें