बीते दिनों जंतर-मंतर पर सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन (OROP) के मामले पर प्रदर्शन कर रहे पूर्व फौजी रामकिशन ग्रेवाल ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद से दिल्ली सरकार और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने पधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार को आड़े हाथ लेते हुए इन पर कई तीखे वार किये। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मौके को भुनाते हुए पूर्व सैनिक के परिजनों को एक करोड़ रूपये और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान कर डाला।
केजरीवाल और राहुल गाँधी पहुंचे अंतिम संस्कार में :
- बीते दिन पोस्टमार्टम के बाद पूर्व सैनिक का शव देर रात उनके पैतृक गांव बामला लाया गया है।
- आज यहाँ उनका अंतिम संस्कार होना प्रस्तावित है।
- पूर्व सैनिक के अंतिम संस्कार के लिए राहुल गांधी बामला गाँव पहले ही पहुंच चुके हैं।
- उनके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए यहां पहुंच हैं।
- इसके पहले बीती देर रात जब पूर्व सैनिक का शव गांव पहुंचा, तो रोहतक के सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान उनके घर पहुंचे।
- पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल के आत्महत्या करने पर सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने भी शोक प्रकट किया है।
यह भी पढ़े : आतंकवाद विश्व शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरा: प्रणब मुखर्जी
- इसके पहले बाते दिन पूर्व सैनिक के आत्महत्या करने के बाद सियासी संग्राम जोरो से चला।
- कांग्रेस सहित आम आदमी पार्टी के नेता इस मामले में अपनी राजनीती दिखाने के लिए कूद पड़े।
- पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी और सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मिलने नहीं दिया गया।
- दिल्ली पुलिस ने इन तीनो को हिरासत में ले लिया और अस्पताल से दूर ले गयी।
- हालांकि कुछ देर बाद राहुल गांधी और मनीष सिसोदिया को पुलिस ने छोड़ दिया।
यह भी पढ़े : ‘एएमसीओडीआरआर’ सम्मलेन में PM मोदी ने आपदाओं से सिखने की बात कही!