आम आदमी पार्टी (आप) के मंत्री पद से हटाये गए कपिल मिश्रा ने कहा कि जिनसे भ्रष्टाचार से लड़ना सीखा आज उन्हीं के खिलाफ FIR दर्ज कराने जा रहा हूं. बता दें कि 7 मई को पूर्व जलमंत्री कपिल मिश्रा ने आप पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ लेने का आरोप लगाया था.
‘CBI को सब बताऊंगा’-
- 9 मई की सुबह आप पार्टी के मंत्री पद से हटाये गए कपिल मिश्रा ने प्रेस वार्ता की.
- उन्होंने कहा कि आज वो सीलबंद लिफाफे में सारे सबूत CBI को सौंपेंगे.
- आप मुखिया केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि CBI को आज सब बताउंगा.
- कपिल मिश्रा ने कहा कि वो केजरीवाल की हर चाल जानते हैं, केजरीवाल ने देश का भरोसा तोड़ा है.
- इस दौरान कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को चुनाव लड़ने की चुनौती दी.
दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज-
- आप में चल रहे राजनीतिक तूफ़ान के बाद दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज होगा.
- कपिल मिश्रा ने कहा कि वो इस विधानसभा सत्र में भाग लेने जरूर जायेंगे.
- उन्होंने आगे कहा कि आज विधानसभा में अरविंद केजरीवाल खुद ही जज और खुद ही गवाह बन जाएंगे.
‘जीत सत्य की होगी’-
- पूर्व जलमंत्री कपिल मिश्रा द्वारा अरविंद केजरीवाल पर लगाये गए आरोपों के बाद से अरविन्द केजरीवाल का कोई बयान सामने नहीं आया है.
- लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया के प्रयोग से अपनी बात रखी है.
- उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है.
जीत सत्य की होगी। कल दिल्ली विधान सभा के विशेष सत्र से इसकी शुरुआत।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 8, 2017
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें