दिल्ली सरकार की ऐप बेस्ड प्रीमियम बस सर्विस 1 जून से लागू होनी थी। जो अब कई विवादों के चलते एसीबी की जांच के दायरे में आ चुकी है। इससे पहले बुधवार को विपक्ष नेता विजेंद्र गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली सरकार पर ऐप बेस्ड प्रीमियम बस सर्विस में बड़े घोटाले का आरोप लगाया है। इन आरोपों में भाजपा नेता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने गुड़गाव स्थित एक कंपनी को इस योजना के तहत लाभ पहुंचाया है, जिसके लिए उपराज्यपाल के नाम का इस्तेमाल भी किया गया। जबकि हक़ीक़त ये है कि दिल्ली सरकार ने इस योजना के लिए उपराज्यपाल से इजाज़त भी नहीं ली।
अरविन्द केजरीवाल के इस बड़े घोटाले का सच देखें अगले पेज पर
याद दिला दें कि दिल्ली के LG नजीब जंग ने एप आधारित लग्जरी बस सेवा शुरू करने के केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देने से इंकार कर दिया। यही नहीं LG ने इस संबंध में जारी अधिसूचना में उनके नाम का दुरुपयोग करने को लेकर ट्रांसपोर्ट कमिश्नर संजय कुमार से जवाब भी माँगा।