बीएसफ जवान तेज़ बहादुर का खराब खाने वाले विडियो ने सरकारी महकमें में हडकम्प ला दिया है.एक तरफ तेज़ बहादुर की पत्नी ने अपने पति को बचाने की गुहार हाई कोर्ट में लगाई है.वहीँ दिल्ली मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता अरविन्द केजरीवाल ने प्रधानमन्त्री मोदी पर निशाना साधा है.
तेज बहादुर कहाँ हैं?
- अरविन्द केजरीवाल ने ये प्रश्न ट्वीट द्वारा किया है.
- जिमें उन्होनें प्रधानमन्त्री मोदी से पूछा है की तेज़ बहादुर कहाँ हैं.
- हाई कोर्ट में तेज बहादुर की पत्नी द्वारा दायर याचिका पर आज सुनवाई की जायेगी.
- पत्नी ने याचिका में लिखा है की उनका तेज बहादुर से तीन दिन से की सम्पर्क नहीं हो पाया है.
- आखरी बार जब फोन पर बात हुई थी तो उन्होंने खुद को कैद बताया था.
- कुछ दिन पहले तेज बहादुर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था.
- जिसमें उसने उबली हुई दाल और जली रोटी देने का आरोप लगाया था.
मोदी जी, तेज़ बहादुर कहाँ है? https://t.co/aEzwycuW4L
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 10, 2017
-
नौ जनवरी को ये वीडियो पोस्ट किया गया था.
- वीडियो में उसने बोला था पाकिस्तानी सीमा पर कई जगह ऐसा खाना दिया जाता है.
- कई बार जवानों को भूखे पेट सोना पड़ता है.
- कड़ी मेहनत करके इस तरह का खाना दिया जाना सही नहीं है.
- इस वीडियो के पोस्ट होने के बाद कई अन्य वीडियो सामने आये जिसमें यहीं बात कही गयी.
- अधिकारियों द्वारा इस मामले की जांच कराने की बात कही गयी है.
- आज की सुनवाई बेहद अहम होगी.