दिल्ली में हवा इस कदर ज़हरीली हो गई है की लोगो का सांस लेना दूभर हो गया है। हालात यहाँ तक बिगड़ गए हैं कि इस स्मॉग के कारण स्कूलों को बंद कर दिया गया है ,लोगों को घर से ना निकला की हिदायतें दी जा रही हैं। प्रदुषण का स्तर इस कदर बढ़ गया है कि मीटर भी प्रदूषण के इस स्तर के रिकार्ड नहीं कर पा रहे हैं । ऐसे में दिल्ली सरकार होश में तो आई है मगर ज़रा देर से । दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्मॉग से निपटने के लिए हर संभव कदम उठाने की बात करते हुए कृत्रिम बारिश कराने की बात भी कही है।बता दें कि कृत्रिम बारिश से स्मॉग की समस्या से जल्द निजात मिल जाएगी। हालांकि इसके लिए वह केंद्र सरकार से बात करेंगे।
प्रदूषण से लड़ने के दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल के ये हैं फार्मूले
- अगले 5 दिनों के लिए दिल्ली में सभी निर्माण कार्यों को प्रतिबंधित कर दिया जाए।
- स्कूलों को अगले तीन दिन तक बंद रखा जाए।
- 10 दिनों के लिए बदरपुर प्लांट को बंद किया जाएगा।
- कल से शहर की सड़कों पर व्यापक पैमाने पर पानी का छिड़काव किया जाएगा।
- लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाली सभी 100 फुट चौड़ी सड़कों की वैक्यूम क्लीनिंग शुरू की जाएगी।
- पीडब्ल्यूडी ये वैक्यूम क्लीनिंग 10 नवंबर से शुरू करेगा।
- जरूरत पड़ने पर ऑड इवन फिर ले लाया जाएगा।
ये भी पढ़ें :NDTV इंडिया के बैन पर ZEE के मालिक ने कसा तंज!
- 6 से 10 दिनों तक डीज़ल जनरेटर चलना भी प्रतिबंधित रहेगा।
- डीजी सेट्स 10 दिन के लिए बंद होंगे।
- मांगने पर अनाधिकृत कॉलोनियों में भी बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे।
- ‘बर्निंग ऑफ लीफ’ एप रविवार शाम तक बन जाएगा जिसे सोमवार को लॉन्च कर दिया जायेगा।
- जरुरत पड़ी तो केंद्र सरकार कि मदद से कृत्रिम वर्षा कराई जायेगी।
क्या है कृत्रिम बारिश या क्लाउड सीडिंग
- कृत्रिम वर्षा करवाने के लिए छोटे आकार के रॉकेटनुमा यंत्र में केमिकल भर कर आकाश में दागे जाते हैं।
- ये केमिकल सिल्वर आयोडाइड होता है।
- दागे जाने के बाद सिल्वर आयोडाइड बादलों से रासायनिक क्रिया कर बारिश करता है।
- इस तकनीक से 20 किलोमीटर के दायरे में बारिश होती है।
- रॉकेट आकाश में दागे जाने के 45 मिनट बाद कृत्रिम बारिश शुरू होती है।
- कृत्रिम वर्षा करने की दूसरी तकनीक में हेलिकॉप्टर तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाता है।
- बता दे कि महाराष्ट्र में 2003 में कृत्रिम बारिश कराई गई थी
ये भी पढ़ें :पाक ने पूंछ में की फायरिंग, 2 जवान शहीद 1 स्थानीय नागरिक घायल!