फिल्म ‘दंगल’ में पहलवान गीता फोगाट के बचपन की भूमिका निभाने वाली ज़ायरा वसीम ने अभी कुछ दिनों पहले जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की थी जिस पर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा हैं. ज़ायरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला और माफ़ी मांगी. इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट किया और लिखा कि मैं यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि जो भी मैं कर रही हूं, लोग उससे आहत न हों. इस घटना के बाद गीता फोगाट, बबिता फोगाट और आमिर खान सहित कई लोगों ने उनका समर्थन किया.
असदुद्दीन ओवैसी ने मुद्दे पर दिया बयान-
- ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलीमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस मुद्दे पर बयान दिया.
- ओवैसी ने कहा, ‘किसी को इस प्रकार परेशान करना की वो सोशल मीडिया पर माफ़ी मांगे, यह अनावश्यक और अनुचित है.’
- उन्होंने कहा कि लोग ज़ायरा वसीम का समर्थन कर रहे हैं ये अच्छी बात है.
- आगे उन्होंने कहा कि कश्मीर में कई बच्चों ने अपनी आँखों की रौशनी खो दी है.
- उन्होंने कहा कि इस बात का यह चिंता भी एक ही स्तर पर दिखाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: गीता-बबिता ने किया ज़ायरा वसीम का समर्थन
यह भी पढ़ें: आमिर ने पत्र लिखकर ज़ायरा का किया समर्थन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#‘दंगल’
#asaduddin owaisi
#dangal
#Dangal girl
#Dangal girl Zaira Wasim
#geeta
#geeta phogat
#open letter
#Phogat supported Zaira Wasim
#social media
#wrestler Geeta
#wrestler Geeta Babita
#Zaira Wasim
#असदुद्दीन ओवैसी
#जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री
#जायरा वसीम
#पहलवान गीता फोगाट
#मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती
#सोशल मीडिया