Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

आसाराम पर फैसले की घड़ी करीब, पीड़िता के परिवार को मिली सुरक्षा

asaram-bapu-case-jodhpur-verdict-will-be-tomorrow

asaram-bapu-case-jodhpur-verdict-will-be-tomorrow

नाबालिग से यौन उत्पीड़न मामले में आसाराम बापू के केस में फैसला बुधवार को आने वाला है. जोधपुर जेल में बंद आसाराम के केस में सुनवाई से पहले ही मामले की गम्भीरता को देखते क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गयी है. वहीं केस की सुनवाई जोधपुर सेंट्रल जेल में ही होगी. 

रेप उत्पीड़न मामले में 2013 से जेल में बंद है आसाराम: 

जोधपुर जेल में बंद आसाराम के फैसले की घड़ी करीब आ गई है. आसाराम पर चल रहे नाबालिग से दुष्कर्म मामले में बुधवार 25 अप्रैल को जोधपुर कोर्ट की ओर से जोधपुर सेंट्रल जेल में ही फैसला सुनाया जाएगा। इसके लिए जेल में ही कोर्ट रूम बनाया गया है।

लागू धारा 144, जेल में ही लगेगी कोर्ट:

आसाराम के समर्थक भले ही फैसले के दिन शांति बनाए रखने का दावा कर रहे हों लेकिन राजस्थान पुलिस को आशंका है कि फैसले के दिन कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है, इसलिए अभी से जोधपुर में धारा 144 लगा दी गई है और फैसले के दिन कोर्ट भी जेल में ही लगेगी और जेल के अंदर ही फैसला सुनाया जाएगा।

फैसले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मुख्यालय से पुलिस बल की छह कंपनियां भेजी गई हैं। जोधपुर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। होटलों और धर्मशालाओं की जांच की जा रही है। आसाराम के आश्रम को खाली करा लिया गया है और पूरी जांच के बाद ही निजी वाहनों और बसों को जोधपुर में प्रवेश दिया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर भी कड़ी जांच की जा रही है।

दिल्ली से राजस्थान तक अलर्ट: 

दिल्ली से राजस्थान तक फैसले के बाद कोई अव्यवस्था नहीं फैले इसके लिए दोनों राज्यों की सरकारों ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। दिल्ली पुलिस के अधिकारी यूपी और हरियाणा पुलिस से भी संपर्क बनाए हुए हैं। पुलिस लोकल इंटेलिजेंस के जरिए आसाराम के आश्रमों और उनके समर्थकों की गतिविधियों पर नजर रखने का दावा कर रही है।

पीड़िता के घर की सुरक्षा बढ़ी: 

फैसले से पहले यूपी में पीड़िता के घर के आसपास सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की लगातार निगरानी की जा रही है। अधिकारी परिवार वालों के संपर्क में हैं। पीड़िता के पिता ने कहा कि उनकी न्यायपालिका में पूरी आस्था है और उन्हें इस बात का यकीन है कि न्याय जरूर मिलेगा।

इस महीने की शुरुआत में जोधपुर की विशेष अदालत में न्यायमूर्ति मधुसूदन शर्मा ने अभियोजन और बचाव पक्ष के वकीलों की अंतिम बहस सुनी और आदेश 25 अप्रैल के लिए सुरक्षित कर दिया था। आसाराम अगर दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें अधिकतम 10 साल कारावास की सजा भुगतनी पड़ सकती है।

नाबालिग से दुष्कर्म का है आरोप:

यूपी के शाहजहांपुर की एक नाबालिग लड़की द्वारा कथित तौर पर आसाराम पर जोधपुर स्थित अपने आश्रम में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए गए थे। आश्रम में जिस समय पीड़िता रह रही थी तब वह 16 साल की थी। दिल्ली के कमला मार्केट थाने में यह मामला दर्ज कराया गया था और उसके बाद जोधपुर स्थानांतरित कर दिया गया। उन पर पॉक्सो और एससी/एसटी एक्ट के तहत कानून की धाराएं लगाई गई हैं। आसाराम को जोधपुर पुलिस ने 31 अगस्त 2013 को गिरफ्तार किया था और तब से वह जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं।

कास्टिंग काउच हर जगह, संसद भी अछूती नहीं: कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी

Related posts

अब NEET की परीक्षा में नही शामिल होगे स्‍टेट बोर्ड के छात्र, राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने दी मंंजूरी

Ishaat zaidi
9 years ago

राजनाथ सिंह पर कांग्रेस विधायकों को गायब करवाने का लगा गलत आरोप

Shivani Awasthi
7 years ago

वीडियो: क्या हुआ जब फ्लाईओवर से सीधा एक ऑटो पर आ गिरा भारी-भरकम ट्रक!

Namita
8 years ago
Exit mobile version