सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने असम में त्रिपुरा के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है, जिसकी स्वतंत्रता दिवस से पूर्व हिंसा भड़काने की योजना थी।

आतंकी के पास से गोला-बारूद बरामद-

  • पकडे गए त्रिपुरा के संदिग्ध आतंकवादी पास से हथियार व गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।
  • त्रिपुरा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जीआरपी कर्मियों ने नियमित जांच के दौरान नरेश चकमा (34) नामक आतंकवादी को बदरपुर रेलवे जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया।
  • आतंकवादी के पास से 600 से अधिक कारतूस बरामद किए गए हैं।
  • पुलिस जब चकमा के सामान की तलाशी ले रही थी।
  • तभी उसका साथी फरार होने में कामयाब रहा।
  • अधिकारियों ने कहा कि नरेश ने जीआरपी अधिकारियों के समक्ष स्वीकार किया है कि उसकी स्वतंत्रता दिवस से पहले हिंसा को अंजाम देने की योजना थी।
  • दोनों गोमती जिले के नातुन बाजार गांव के रहने वाले हैं।
  • हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या ये आतंकवादी प्रतिबंधित नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) के सदस्य हैं।
  • यह संगठन त्रिपुरा को देश से अलग करना चाहता है।

यह भी पढ़ें: 

फुल ड्रेस रिहर्सल और 70वें स्वतंत्रता दिवस पर बदला रहेगा यातायात!

स्वतंत्रता दिवस पर शुरू हो सकती है लखनऊ मेट्रो!

दिव्यांग स्वतंत्रता दिवस पर लेंगे ‘दंगल’ का मज़ा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें