देश में पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव पूर्ण हो चुके हैं. इन राज्यों में गत चार फरवरी से चुनाव शुरू हुए थे. जिसके बाद अब इन चुनावों के नतीजे घोषित हो रहे हैं. सभी राजनैतिक पार्टियां अपनी जीत की कामना करते हुए इन नतीजों का इंतज़ार कर रहीं हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश समेत उत्तराखंड, गोवा, पंजाब व मणिपुर में विधानसभा की सीटों के लिए चुनाव हुए थे. जिसमे उत्तर प्रदेश की 403 सीट, उत्तराखंड की 70 सीट, पंजाब की 117 सीट, मणिपुर की 60 सीट व गोवा की 40 सीटों के मतदान हुआ था.
जाने इन राज्यों में किसकी हो रही है जीत :
पंजाब(117 सीटें) :
- शिरोमणि अकाली दल+ बीजेपी(गठबंधन)–18 सीटें
- पंजाब कांग्रेस-77 सीटें
- आम आदमी पार्टी-20 सीटें
- अन्य-02
- रुझान-117/117
उत्तराखंड(70 सीटें) :
- भारतीय जनता पार्टी-56 सीटें
- उत्तराखंड कांग्रेस-12 सीटें
- अन्य-02 सीटें
- रुझान-70/70
मणिपुर(60 सीटें) :
- भारतीय जनता पार्टी-21 सीटें
- मणिपुर कांग्रेस-27 सीटें
- नागा पीपल्स फ्रंट-04 सीटें
- अन्य-08 सीटें
- रुझान-60/60
गोवा(40 सीटें) :
- भारतीय जनता पार्टी-13 सीटें
- कांग्रेस-17 सीटें
- अन्य-10 सीटें
- रुझान-40/40
जाने किस राज्य में हुई किसकी जीत :
- पंजाब की 117 सीटों पर हुए मतदान में पंजाब कांग्रेस ने भारी बहुमत के साथ जीत हांसिल की है.
- वहीँ उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले मतदान में बीजेपी ने भारी बहुमत के साथ जीत हांसिल की है.
- इसके अलावा गोवा राज्य में 40 सीटों पर होने वाले मतदान के बाद अब नतीजों में गोवा कांग्रेस नंबर वन पार्टी बनी है.
- इसके अलावा मणिपुर में भी कांग्रेस को बहुमत नहीं मिल सकी है और वह नंबर वन पार्टी बनी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें