आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र सभी पार्टियों ने जीत का बिगुल फूँक दिया है. जिसके तहत गोवा और पंजाब में 4 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. बता दें कि आज सभी पार्टियां अपना व अपनी पार्टी का प्रचार आज आखिरी बार कर सकेंगे क्योकि आज के बाद से गोवा व पंजाब में सभी के लिए प्रचार बंद कर दिया जाएगा.
पंजाब में 117 सीटों व गोवा में 40 सीटों पर होगा चुनाव :
- आज के बाद से पंजाब व गोवा में चुनावी शोर व प्रचार थम जाएगा.
- आपको बता दें कि आज सभी पार्टियों के प्रचार का आखिरी दिन है.
- जिसके बाद अब आगामी 4 फरवारी को दोनों राज्यों में चुनाव होने हैं.
- जिसके मद्देनज़र दोनों राज्यों में चुनाव प्रचार शाम 5 बजे थम जाएगा.
- पंजाब और गोवा में 4 फरवरी को मतदान होना है जबकि मतगणना 11 मार्च को होगी.
- गौरतलबं है कि पंजाब में 117 व गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव हो रहे है.
- इस बीच चुनाव आयोग ने निर्देश जारी किए हैं की अब 3-4 फरवरी को कोई भी पार्टी इन राज्यों में राजनीतिक विज्ञापन नहीं छाप सकेगी.
- आपको बता दें कि गोवा की 40 विधानसभा सीटों में से 21 सीटें भाजपा के पास,
- 9 सीटें कांग्रेस व बाकी 10 सीटें छोटी क्षेत्रीय पार्टियों के पास हैं.
- वहीँ पंजाब में शिरोमणि अकाली दल व भाजपा गठबंधन की सरकार है.
- ऐसे में 177 विधानसभा सीटों में शिरोमणि अकाली दल के पास 56,
- भाजपा के पास 12, कांग्रेस के पास 46 व निर्दलीय विधायकों के पास 3 सीटें हैं.