बीती रात के अंधेरे में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सीआरपीएफ के एक शिविर पर हमला बोल दिया। देर रात नक्सलियों के इस हमले में एक जवान शहीद हो गया। सीआरपीएफ अधिकारियों के अनुसार यह घटना रात करीब तीन बजे की है।
-
नक्सलियों के एक दस्ते ने बीजापुर जिले के गंगलूर क्षेत्र में स्थित रांगारेड्डी के जंगलों में बने सीआरपीएफ जवानों के एक शिविर पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।
-
नक्सलियों के इस हमले में मंगलवार रात को पहरेदारी कर रहें सीआरपीएफ कॉन्सटेबल गोली लगने से घायल हो गयें।
-
घायल सीआरपीएफ कॉन्सटेबल सतीश गौड़ ने बाद में दम तोड़ दिया, वह नक्सली हमले में शहीद हो गयें।
-
सतीश गौड़ आंध्रप्रदेश के रहने वाले थे और अर्धसैन्य बल की 85वीं बटालियन में शामिल थे। वह सेना के नक्सल रोधी अभियानों के लिए रांगारेड्डी के क्षेत्र में तैनात थे।
-
अधिकारियों ने बताया कि शिविर में मौजूद अन्य किसी जवान को नुकसान नहीं पहुंचा है।
-
माओवादियों ने कुछ देर शिविर पर गोलीबारी की, इसके बाद वे जंगलों में भागने में कामयाब रहें।
-
घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में खोजबीन शुरू कर दी है और हमालावारों की तलाश सर्गर्मी के साथ जारी है।
सुरक्षित निकले छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के बीच फंसे 200 जवान, 3 जवान हुए शहीद!
नक्सली क्षेत्र में अपने काम का लोहा मनवा चुकी आईएस अफसर “छवि भारद्वाज” अब पूरा करेंगी प्रधानमंत्री “नरेन्द्र मोदी” के स्मार्ट सिटी सपने को!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें