ऑगस्टा वेस्टलैंड घोटाले में विचौलियों का ऑडियो टेप सामने आया है जिसको इटली की एक अदालत ने जारी किया है। मामले की जांच में इस ऑडियो टेप ने निर्णायक भूमिका निभायी है। बिचौलियों की बातचीत को इटली की एजेंसी ने रिकॉर्ड किया था और ट्रांसक्रिप्शन को ईडी को भेज दिया गया था।
- इस ऑडियो टेप में दो बिचौलिए टेलीफोन पर बातचीत कर रहे हैं और घूसखोरी से जुड़े सबूतों को ख़त्म करने की बात करते हुए सुने गए है।
- इसके अलावा उन्हें यकीन है कि जाँच के दौरान इन दोनों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलेगा।
- इन दोनों में अपनी बातचीत के दौरान सारे सबूत मिटा देने का भी दावा किया है।
- इस ऑडियो टेप में गाइडो हैश्के और कार्लो गेरोसा के बीच हुई बातचीत को रिकॉर्ड किया गया है।
- 560 मिलियन यूरो के इस डील में खुलासों ने भारतीय राजनीति में हलचल मचा दी है।
आपको याद दिलाते चलें कि इन दोनों के अलावा वकील गौतम खेतान का नाम भी है जो कि दिल्ली के रहने हैं और ऑगस्टा वेस्टलैंड घोटाले में आरोपी है।
गाइडो हैश्के
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील में गाइडो हैश्के अहम बिचौलिया है। ऑडियो टेप की जाँच के बाद इसको सबसे अहम सबुत माना गया। हैश्के ने ट्यूनिशिया की एक बडी कंपनी के नाम से अगस्ता वेस्टलैंड और उसके पैरेंट कंपनी फिनमैकेनिका के लिए फर्जी रसीद काटे थे।
मामले में अपना जुर्म कबूल चुके हैश्के ने बताया कि घूस दिया गया था। फ़िलहाल गाइडो स्विटजरलैंड स्थित अपने घर में रहता है।
कार्लो गेरोसा
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की सूत्रों के मुताबिक गाइडो हैश्को और कार्लो गेरोसा ने लंदन के बैंक से दुबई, सिंगापुर सहित कई देशों के बैंक खातों में बड़ी रकम का लेनदेन किया।
डील होने से पहले इन दोनों ने मॉरीशस के पोर्ट लुईस में रजिस्टर्ड अपनी कंपनी इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजी के खातों से रकम इधर-उधर किए।
सीबीआई ने अक्टूबर 2015 में दोनों के नाम से वारंट जारी किया था।
गौतम खेतान
दिल्ली में रहनेवाले वकील गौतम खेतान को ईडी ने 23 सितंबर 2014 को गिरफ्तार किया था। उस पर अगस्ता वेस्टलैंड डील में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप था। पनामा पेपर लीक्स में भी गौतम खेतान का नाम आ चूका है।