अगस्ता वेस्टलैंड डील मामले में एक बड़ा खुलासा सामने आया है। ये खुलासा इस डील के मास्टर बिचौलिए और ब्रिटिश आर्म्स सेलर्स क्रिश्चियन मिशेल के सीक्रेट नोट्स से सामने आया है। इस नोट से ये बात सामने आई है की भारत के सबसे रसूखदार सियासी परिवार में से एक को इस सौदों को अंजाम तक पहुँचाने के लिए 115 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई थी। हालांकि इन पेज में ये बात साफ़ नही लिखी गई थी की वो एक परिवार कौन है। बता दें की मिशेल ने इन नोट्स को बहुत संभाल कर रखा था। जिसे इटली पुलिस ने जब्त कर बाद में सीबीआई के हवाले कर दिया था। हालांकि नोट्स में गौरतलब है की युपीए सरकार के शासन में अगस्ता वेस्टलैंड डील की गई थी।
क्या है अगस्ता वेस्टलैंड डील मामला :
- फरवरी 2010 में तत्कालीन यूपीए सरकार ने इटली की अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी के साथ एक डील की थी।
- जिसके तहत 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टर खरीदने का सौदा किया था।
- 3600 करोड़ रूपये के इस सौदे में फोर्स से लेकर बड़े नेताओं तक को विदेशी कंपनी ने घूस पहुंचाई थी।
- आपको बता दें की कंपनी को डील दिलाने के लिए एसपी त्यागी ने मानकों में कई बदलाव भी किये थे।
- जिसके बाद इसमें त्यागी और करीबियों का नाम भी उजागर हुए थे।
- अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील में घोटाले की बात उजागर होने पर 2014 में डील रद्द कर दी गई।
- इसके बाद सीबीआई त्यागी से कई बार पूछताछ भी की।
- जिसके बाद उन्होंने कबूल किया था कि उन्होंने हेलिकॉप्टर बनाने वाली कंपनी के सीओओ से दिल्ली में मुलाकात की थी।
- बता दें की यह हेलिकॉप्टर वीवीआईपी के लिए इस्तेमाल होने थे।
- जिसमें प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व अन्य शामिल थे।
- जिसके बाद आज एसपी त्यागी समेत तीनो आरोपियों को दूसरी बार पटियाला कोर्ट ले जाया गया।
- मामले की सुनवाई के बाद आरोपियों को CBI की रिमांड में 3 दिनों के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें :चुनिंदा जगहों पर आज आधी रात तक ही चलेंगे 500 रूपये के पुराने नोट