ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टर्नबुल बीते दिनों अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने भारत से कई मुद्दों पर चर्चाएँ की थीं. परंतु अब सबकी अपेक्षा के विपरीत ऑस्ट्रेलिया की सरकार द्वारा एक भारत को एक बड़ा झटका दिया गया है. दरअसल अपने देश के युवाओं के लिए रोज़गार के नए आयाम खोजने के बीच इस देश द्वारा यहाँ पर सीमित समय के लिए आये लोगों का 457 वीज़ा समाप्त कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस वीज़ा का इस्तेमाल करने वाले ज़्यादातर लोग भारतीय हैं.
जानिये क्या होता है 457 वीज़ा :
- अन्य देशों की ही तरह ऑस्ट्रेलिया में भी एक वीज़ा की सुविधा मिली हुई थी.
- जिसके तहत यदि किसी क्षेत्र में किसी कंपनी को निजी देश के अच्छे कामगार नहीं मिलते हैं,
- तो वह कंपनी विदेशी कर्मचारियों को चार साल के लिए अपनी कंपनी में जगह दे सकती हैं.
- परंतु अब यह वीज़ा ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा समाप्त कर दिया गया है.
- बता दें कि इस वीज़ा के समाप्त होने से 95,000 से अधिक विदेशी कर्मचारियों को झटका लगा है.
- इस श्रेणी में सबसे ज़्यादा भारतीय हैं जिन्हें यह झटका लगा है.
- आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की सरकार के अनुसार यहाँ पर सबसे पहले रोज़गार देश के युवाओं को मिलना चाहिए.
- जिसके बाद यदि कोई जगह रिक्त है तो उस पर किसी अन्य देश के कामगार को नियुक्त करना चाहिए.
- इस आदेश को आगे बढ़ाते हुए यहाँ की सरकार ने अब 457 वीज़ा का अंत कर दिया है.
- आपको बता दें कि अभी हाल ही में ऑस्ट्रलिया के प्रधानमंत्री टर्नबुल ने भारत का दौरा किया था.
- इस दौरे के दौरान उन्होंने यहाँ पर भारत के साथ कई अहम मुद्दों पर वार्ता की थी,
- साथ ही पीएम मोदी के साथ भारत के कई स्थानों पर उन्होंने भ्रमण भी किया था.
- जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया का भारत के प्रति ऐसा रुख देखकर सभी को आश्चार्य हो रहा है.