पीएम मोदी द्वारा अपने पदभार को संभालने के साथ ही विदेश नीतियों पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. जिसके तहत शुरू से ही वे खुद विभिन्न देशों के दौरे पर जा चुके हैं साथ ही इन देशों कजे साथ कई मुद्दों पर संधि भी की है. जिसके बाद अब इन यात्रायों का परिणाम देखने को मिल रहा है. बता दें कि अभी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत के दौरे पर हैं, जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी जल्द ही भारत का दौरा करने वाले हैं. बता दें कि उनका यह दौरा करीब चार दिन का रहने वाला है जिसमे कई अहम मुद्दों पर चर्चाएँ होनी हैं.
नवीकरणीय ऊर्जा में सहयोग का मुद्दा होगा अहम :
- देश में बीते कुछ समय से कई विदेशी दिग्गजों का दौरा हो रहा है.
- जिसके तहत जनवरी माह में गणतंत्र दिवस के मौके पर यूऐई के युवराज का आगमन हुआ था.
- इस दौरे के दौरान भारत व यूऐई में कच्चा तेल और खाद्य पदार्थ के लेन-देन पर संधि हुई थी.
- जिसके बाद केन्या के राष्ट्रपति उहुरू केन्यत्ता भी भारत के दौरे पर थे.
- इसी क्रम में बांग्लादेश की प्रधानमन्त्री शेख हसीना भी इन दिनों भारत के चार दिन के दौरे पर हैं.
- बता दें कि उनके इस दौरे के बाद अब ऑस्ट्रिलिया के पीएम मैक्मल टर्नबुल भी अब जल्द ही भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं.
- बता दें कि उनके इस दौरे के दौरान नवीकरणीय ऊर्जा में सहयोग का मुद्दा अहम बताया जा रहा है.
- यही नहीं इस दौरे के दौरान स्वच्छ कोयला और जैव-ईंधन के मुद्दों पर भी चर्चाएँ की जानी हैं.
- आपको बता दें कि उनके इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच और भी कई तरह की एमओयू(MOU) पर भी संधियाँ की जानी हैं.
- गौरतलब है कि प्रधानमंत्री पीएम मैक्मल टर्नबुल पहली बार भारत के दौरे पर होंगे,
- जिसके तहत इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया जाएगा, साथ ही राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत भी किया जाएगा.