27 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर के आर्मी कैंप में हुए आतंकी हमले में कैप्टन आयुष यादव समेत आर्मी के तीन जवान शहीद हुए. शहीद हुए जवानो में शामिल कानपुर के रहने वाले 26 वर्षीया शहीद कैप्टन आयुष यादव ने आतंकवादियों से लड़ते हुए देश के लिए बलिदान दे दिया. शहीद आयुष यादव की माँ ने कहा कि अगर देश के प्रधानमंत्री इस पर कोई कार्यवाई नहीं लेंगे तो मैं खुद अपने बेटे का बदला लूंगी.
माँ लेगी बेटे की मौत का बदला-
- कैप्टन आयुष यादव अपने माता-पिता के एकलौती संतान थे.
- उनके शहीद हो जाने से उनके माता-पिता को गहरा सदमा पहुंचा है.
- कैप्टन आयुष यादव की माँ ने कहा, ‘अगर पीएम मोदी कुछ नहीं करेंगे तो मैं बदला लुंगी.’
- शहीद कैप्टन आयुष यादव के पिता ने भी सरकार से सवाल लिया था.
- उन्होंने पूछा कि हमने अपना बीटा खो दिया है, आखिर कब तक देश अपने बेटों को खोता रहेगा.
- इसके अलावा शहीद सुरेंद्र की पत्नी किरण ने जवानों के अधिकारों की बात की.
- उन्होंने कहा, ‘जवानों को अधिकार मिलने चाहिए, कठपुतली बना दिया गया है.’
- आगे उन्होंने कहा कि जवानों के पास गन हैं लेकिन उसे चला नहीं सकते.
यह भी पढ़ें: कुपवाड़ा हमला: जवान ने किया साहसिक काम, दो आतंकियों को किया ढ़ेर!
यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने कैप्टन आयुष के परिजनों को दी आर्थिक मदद!