[nextpage title=”news” ]

डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम में लोगों की आस्‍था भले ही बहुत गहरी है. लेकिन एक महिला सेवादार ने 15 साल पहले राम रहीम और उनकी गुफा का सच उजागर कर दिया. एक चिट्टी ने आस्‍था की इस बुलंद किले को ध्‍वस्‍त करा दिया. वहीँ इस बलात्कारी बाबा की वो गुफा की सचाई भी सामने आई थी. जिसमे वह अपने गंदे कामों को अंजाम देता था, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस ढोंगी बाबा के भक्त (baba ram rahim devotees) भी इस शर्मनाक हरकत को कुछ इस तरह अंजाम दे रहे थे.

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

ऐसी मिली सजा (baba ram rahim devotees):

  • साध्वी से यौन शोषण के मामले में सीबीआई द्वारा गुरमीत राम रहीम (gurmit ram rahim cave) को दोषी करार दिया गया था.
  • सोमवार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश जगदीपसिंह ने सुनारिया जेल की अस्थाई अदालत में सजा सुनाई.
  • जज ने सुनवाई करते हुए उन्हें दस साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई.
  • न्यायाधीश ने आरोपी के अधिवक्ताओं की दलील को खारिज कर दिया.
  • सीबीआई के अधिवक्ताओं द्वारा मांगी गई अधिकतम सजा की मांग को मानते हुए उन्हें सजा सुनाई हैं.

ये थी बाबा के भक्तों की कहानी:

  • बता दें कि बाबा के चेलों के द्वारा रेप का शिकार हुई भगवती ने 27 साल पहले हुए जुल्मों को खुलकर बयां किया है.
  • पीड़िता के मुताबिक बागपत के बरनावा में 1980 में डेरा सच्चा सौदा की स्थापना हुई थी.
  • करीब 10 साल पहले डेरा प्रमुख बनने के बाद राम रहीम ने काई सारी जमीनों पर कब्ज़ा कर लिया था.
  • उसने वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर लिया था.
  • पीडिता ने बताया कि हमारे खेत गांव शेखपुरा में थे.
  • जहां जमीन को बाबा ने अपने रसूख के चलते हड़पना शुरू कर दिया था.
  • पीडिता ने बताया कि डेरे के पास पशुओं के लिए चारा लेने जाने वाली महिलाओं को मारा-पीटा जाता था.
  • यही नहीं महिलाओं के साथ दुष्कर्म तक किया जाता था.
  • बाबा के भक्त लोग कहते थे, मुंह खोला तो जान से मार देंगे.

ये भी पढ़ें, वीडियो: छात्रा ने सुनाई गैंगरेप की दर्द भरी कहानी

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें