रेप केस में शुक्रवार को डेरा सच्चा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम को दोषी करार दिया गया है. अपने आठ पन्ने के फैसले में न्यायाधीश जगदीप सिंह ने बाबा राम रहीम दोषी मानते हुए पुलिस को आदेश दिया कि वह उन्हें हिरासत में ले ले. हालांकि, 28 अगस्त को उन्हें सुनाई जाने वाली सजा पर फिर सुनवाई की जाएगी. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत सिंह रहीम पर आज पंचकुला की CBI अदालत में बलात्कार के आरोप की सुनवाई होनी थी. इस बीच पंजाब और हरियाणा में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है. धारा 144 लगाने के बाद भी दोनों शहरों में बाबा के लाखों अनुयायी लाठी-डंडे से लैस होकर चौराहों और सड़कों पर बैठे हुए हैं….
राम रहीम की सुनवाई की पल-पल की अपडेट News…
22:37 PM: पंचकूला में जारी हिंसा में अब तक 28 लोगों के मारे जाने की खबर.
18:59 PM: प्रधानमंत्री कार्यालय ने हरियाणा सरकार से मांगी रिपोर्ट.
18:55 PM: पंचकूला में जारी हिंसा में अब तक 25 लोगों के मारे जाने की खबर.
18:47 PM: हरियाणा की घटना के बाद नोएडा पुलिस हुई अलर्ट, दिल्ली से लगे सभी बॉर्डर पर चलाया जा रहा चेकिंग अभियान.
18:31 PM: हरियाणा और पंजाब में हो रही हिंसा के मद्देनजर 7 रेलगाड़ियां रद्द, कुछ को आंशिक दूरी तक रद्द किया गया.
18:25 PM: पंचकुला में 12 और सिरसा में एक की मौत की खबर.
18:09 PM: पंचकुला में हुई हिंसा के बाद हापुड़ जिले के एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को दिए पैदल गश्त के आदेश, हापुड़ में डेरा के आश्रम पर पुलिस बल तैनात.
17:52 PM: पंचकूला में सुरक्षा बलों और डेरा के उपद्रवियों के बीच संघर्ष जारी.
17:47 PM: HC का आदेश, बाबा राम रहीम की सम्पत्ती को जब्त कर लोगों के नुकसान की भरपाई की जाए.
17:40 PM: पंचकूला में जारी हिंसा में अब तक 12 लोगों के मारे जाने की खबर.
17:16 PM: आगरा, सहारनपुर, बागपत, मथुरा, मेरठ, शामली व मुजफ्फरनगर जिले में अलर्ट, यूपी पुलिस पूरी तरह से सचेत.
17:11 PM: एसएसपी बरेली ने सभी एसएचओ को दिए अपने-अपने क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश.
17:05 PM: हरियाणा सरकार ने शुरू की आपातकालीन बैठक. उधर, उपद्रवियों ने बड़ी संख्या में कर रहे हैं आगजनी.
17:04 PM: डेरा समर्थकों की भड़काई हुई हिंसा के बाद मेरठ जोन में सतर्क रहने को सतर्कता बरतने के दिए गए सख्त आदेश.
16:53 PM: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा सरकार से जानी हालात की हकीकत.
16:48 PM: पंचकूला में हिंसा और आगजनी की तस्वीरें बयां कर रहीं हरियाणा सरकार की नाकामी. जल उठा है हरियाणा.
16:20 PM: पंचकूला में फायरिंग के बीच पांच लोगों की मौत की खबर.
16:20 PM: पंजाब के बरनाला में डेरा के उपद्रवियों ने टेलीफोन एक्सचेंज को किया आग के हवाले.
16:14 PM: संगरूर स्थित पावर हाउस को भी डेरा के उपद्रवियों ने किया आग के हवाले.
16:12 PM: पंचकूला में भड़की हिंसा में तीन लोगों के मरने की सूचना, कई घायल.
16:05 PM: पंचकूला में 100 से ज्यादा गाड़ियां डेरा के उपद्रवियों ने किया आग के हवाले.
16:00 PM: स्थिति बिगड़ने के बाद दिल्ली और उत्तराखंड में हाईअलर्ट घोषित किया गया.
15:55 PM: पंचकूला में डेरा समर्थकों ने पुलिस पर भी शुरू कर दिया है पथराव.
15:52 PM: पंजाब में भी डेरा समर्थकों ने शुरू किया उपद्रव, पंजाब के सीएम ने की शांति की अपील.
15:50 PM: मुक्सर के मलोट रेलवे स्टेशन को डेरा समर्थकों ने किया आग के हवाले.
15:47 PM: कई इलाकों में डेरा समर्थकों ने शुरू किया पथराव, पुलिस ने भी अपनाया सख्त रूख.
15:46 PM: डेरा समर्थकों और पुलिस प्रशासन के बीच हिंसक झड़प शुरू, आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे.
15:42 PM: शिमला हाईवे पर खड़ी गाड़ियों को तोड़-फोड़ कर रहे डेरा समर्थक.
15:36 PM: पंजाब के दो रेलवे स्टेशनों में डेरा समर्थकों ने लगाई आग.
15:33 PM: पंचकूला में डेरा समर्थकों ने एक न्यूज चैनल की ओवी वैन को किया आग के हवाले.
15:31 PM: डेरा सच्चा सौदे के समर्थकों ने उपद्रव करना शुरू कर दिया है. फोर्स ने अपनाया सख्त कदम.
15:28 PM: पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. ऑपरेशन क्रैकडाउन शुरू.
15:25 PM: डेरा सच्चा प्रमुख ने एक वीडियो जारी कर सभी को अपने घर जाने की अपील की. उन्होंने वीडियो में कहा, ‘मैं सुरक्षित हूं.’
15:15 PM: रातभर सेना के घेरे में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को रखने का फैसला लिया गया.
15:04 PM: रेप मामले में बाबा राम रहीम को हिरासत में ले लिया गया है, 28 अगस्त को सजा पर फिर होगी सुनवाई.
15:02 PM: रेप मामले में बाबा राम रहीम दोषी करार, जज जगदीप सिंह ने सुनाया फैसला, 28 को फिर होगी सुनवाई.
14:58 PM: आठ पन्ने के फैसले में है डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम का भविष्य.
14:54 PM: जज जगदीप सिंह ने कोर्ट के अंदर फोन आदि बंद कराए.
14:51 PM: जज जगदीप सिंह पढ़ रहे हैं कोर्ट के अंदर फैसला, जल्द पता चलेगा बाबा राम रहीम का भविष्य.
14:50 PM: पंचकूला के रिहायशी इलाकों की बिजली काट दी गई है. संभावना है कि सुनवाई के सिलसिले में ही काटी गई है बिजली.
14:45 PM: कोर्ट में हाथ जोड़कर न्यायाधीश के सामने खड़े हैं डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम और साथ में मौजूद हैं सात समर्थक.
14:34 PM: पंचकूला कोर्ट परिसर में पहुंचने वाले हैं डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम और अदालत से भी जल्द आने वाला है फैसला.
14:25 PM: अदालत परिसर से एक किमी पहले पुलिस द्वारा गाड़ियां जांचने पर बाबा समर्थकों ने जताया ऐतराज.
14:24 PM: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, फैसला आने के बाद हम हर हालत से निपटने के लिए तैयार हैं.
14:04 PM: आरोप साबित होने पर राम रहीम को 7 से 10 साल तक की हो सकती है सजा.
14:04 PM: पंचकुला पहुंच चुके हैं डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम, कुछ देर बाद शुरू हो सकती है सुनवाई.
13:30 PM: पेशी के दौरान बाबा राम रहीम के बैठने के लिए समर्थकों ने खरीदा 90 हजार का सोफा. कोर्ट में सोफा रखने के लिए मांग रहे मंंजूरी.
13:03 PM: कुछ ही देर में पंचकुला हाईकोर्ट में पेशी में हाजिर होने वाले हैं बाबा गुरमीत राम रहीम.
12:35 PM: मात्र आधे घंटे में बाबा राम रहीम का काफिला पंचकुला पहुंचने वाला है और हाईकोर्ट के आदेश के बाद सिक्योरिटी को और चौबंद कर दिया गया है.
12:26 PM: बागपत के बरनावा में डेरा सच्चा सौदा शाह सतनामजी आश्रम में पुलिस बल तैनात,
सेवादारों की नजर कोर्ट के फैसले पर.
12:18 PM: हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को दिया आदेश, फैसले के बाद स्थिति को नियंत्रण में रखने की करें कोशिश.
12:14 PM: हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को दिए कड़े निर्देश, हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने को कहा.
11:58 AM: हरियाणा और पंजाब की हर गली और चौराहे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शासन-प्रशासन कर रहा मशक्कत.
11:36 AM: थोड़ी ही देर में पंचकुला हाईकोर्ट में राज्य कानून-व्यवस्था को लेकर शुरू होने वाली है सुनवाई.
11:20 AM: पंचकुला में पुलिस कर हर गाड़ी की चेकिंग. बाहरी लोगों का शहर में प्रवेश कर दिया गया है प्रतिबंधित.
11:09 AM: डेरा सच्चा सौदा के से प्रवक्ता आदित्य इंसा ने सभी अनुयायियों से शांत रहने की अपील की.
10:57 AM: पंचकुला में हजारों की संख्या में उमड़े बाबा के अनुयायियों को लेकर शासन-प्रशासन में चल रही माथापच्ची.
10:25 AM: बाबा के 800 गाड़ियों के काफिले में टक्कर, तीन गाड़ियां आपस में भिड़ीं.
10.00 AM: डेरा समर्थकों का मानना है कि राम रहीम को निर्दोष घोषित किया जाएगा.
9.50 AM: राम रहीम पर फैसले के चलते हरियाणा और पंजाब में बंद जैसे हालात हैं. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई है.
9.40 AM: खबरों के मुताबिक, समर्थक गाड़ियों के काफिले के आगे लेट रहे हैं और काफिले को आगे नहीं बढ़ने दे रहे.
9.30 AM: काफिला तीन से चार घंटे में पंचकुला पहुंचेंगा. इस बीच रास्ते भर में समर्थकों की भीड़ बाबा के दर्शन करने के लिए कर रही इंतजार.
9.20 AM: गाड़ियों के काफिले में मर्सिडीज से लेकर महंगी से महंगी कारों को शामिल किया गया है.
9.10 AM: 800 गाड़ियों के काफिले के साथ बाबा राम रहीम पंचकुला पहुंचेंगे. इस बीच प्रशासन की ओर से हर पल की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है.
9.00 AM: कोर्ट में पेशी के लिए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम डेरा अपने आश्रम से पंचकुला के लिए रवाना.