अपने उत्पाद को बाजार में बेचने के लिए सभी कंपनियां तरह-तरह के विज्ञापन लाते हैं. जिसका सीधा मकसद होता है उपभोक्ताओं का ध्यान आकर्षित करना, जिससे उपभोक्ता उस प्रोडक्ट को खरीदे. बाबा रामदेव की पतंजलि भी अपने उत्पाद के लिए विज्ञापन लाती है. अब पतंजलि कॉस्मैटिक प्रोडक्ट को लेकर नया विज्ञापन लेकर आयी है. जिसमें दूसरी कंपनियों के उत्पादों से तुलना करने के साथ कुछ ज्यादा ही आगे निकल गई है.
ये है विज्ञापन से जुड़ी बातें
- विज्ञापन में दो बहनें हैं, एक संस्कारी है क्योंकि पतंजलि के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है.
- वहीं दूसरी बहन दूसरी मॉडर्न है क्योंकि वो कॉस्मैटिक ब्रांड्स का इस्तेमाल करती है.
- वीडियो में संस्कारी बहन का चेहरा खिलता चला जाता है और मॉडर्न बहन के चेहरे पर मुंहासे आ जाते हैं.
- मतलब अगर आपके चेहरे पर कोई दाग हो तो यकीनन आप मॉर्डन ही होंगी.
- अगर पतंजलि का इस्तेमाल करतीं तो ऐसा नहीं होता.
इस विज्ञापन से ये मतलब निकल रहा है-
- अगर आप सुंदर नहीं तो लोगों को हक मिल जाता है कि वो आपको ताने मारें.
- विज्ञापन के अनुसार आयुर्वेदिक इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आप सुंदर दिखें, लोग आपके आगे पीछे घूमेंगे, आप फिर से संस्कारी बन जाएंगी.
- अगर आप विदेशी क्रीम लगाती हैं तो मॉर्डन है, पतंजलि के अलावा किसी भी कंपनी का कोई भी सामान इस्तेमाल करते हैं तो आपकी जिंदगी में समस्याएं आएंगी.
- मतलब सारी समस्याओं का एकमात्र इलाज है पतंजलि के आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स.
- पतंजलि ने अपना विज्ञापन उस मानसिकता के आधार पर बनाया है जो आम तौर पर प्रचलित है.