स्वदेशी के नाम पर पतंजलि का कारोबार खूब पनप रहा है। हर प्रकार की सामग्री बनाकर पतंजलि को दिन दूना रात चौगुना बढ़ाने में बाबा रामदेव जुटे हुए हैं। बहुराष्ट्रीय कंपनियों की नींद बाबा ने उड़ा दी है। सस्ती कीमतों पर वही सामग्री पतंजलि के पास है जो अन्य कंपनियां महँगी कीमतों में बेच रही हैं!
बाबा रामदेव पतंजलि का कारोबार 50 हजार करोड़ तक पहुंचाना चाहते हैं। बाबा ने एक कार्यक्रम के दौरान पतंजलि को लेकर बनाये हुए फ्यूचर प्लान पर बात की।
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनबन की खबरें महज अफवाह – बाबा रामदेव!
बाबा रामदेव ने कहा कि-
- अभी हमारा 5 हजार करोड़ का टर्नओवर देख लोग आश्चर्यचकित हैं।
- हम इसे 25-50 हजार करोड़ तक पहुंचाएंगे।
- लोगों को अच्छा और सस्ता उत्पाद मुहैया कराएंगे।
- इससे जो भी प्रॉफिट होगा 100 प्रतिशत देश की सेवा में ही लगाया जायेगा।
- बाबा ने कहा कि भारत को आर्थिक आजादी दिलानी है।
- बाबा रामदेव ने कहा कि आदि शंकराचार्य ने 4 मठ बनाए, वो गौरक्षा के लिए वो 4 गौशाला बना रहे हैं।
उन्होंने आगे अपना फ्यूचर प्लान बताते हुए कहा कि-
- वो 500 करोड़ रुपये गौसंवर्ध, संरक्षण और भारतीय गौनस्ल के सुधार में खर्च कर रहे हैं।
- भारत में गाय जो 3-5 किलो दूध दे रही है, वो 50-60 किलो दूध देगी!
- 500 करोड़ रुपये आयुर्वेद रिसर्च पर भी खर्च करेंगे।
- जरूरत पड़ी तो ये रकम 1000 करोड़ रुपया तक होगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें