हाल ही में केंद्र सरकार की कैशलेस इकॉनमी की पहल के साथ बाबा रामदेव अब पूरी तरह खड़े दिखाई दे रहे हैं। पहल में साथ देने के लिए वह पतंजलि स्टोर्स को डिजिटल पेमेंट के लिए तैयार करने में लगे हैं।
बाबा रामदेव ने पांच बैंकों से की बातचीत :
- हाल ही में योग गुरु बाबा रामदेव ने कैशलेस ट्रांसएक्शन का समर्थन करते हुए एक अहम फैसला लिया है।
- जिसके अंतर्गत 50 रुपये से ज्यादा की खरीददारी पर डिजिटल पेमेंट करना होगा।
- इसके लिए नवंबर के दूसरे सप्ताह में उन्होंने पांच बैंकों से बातचीत की थी।
- इस बातचीत में उन्होंने बैंकों से पतंजलि के सभी स्टोर्स को लिंक करने के लिए कहा था।
- ताकि ग्राहक के लिए कार्ड, वॉलिट और अन्य डिजिटल माध्यमों से पेमेंट करने की सुविधा शुरू हो सके।
- रामदेव के सहयोगी और पतंजलि के CEO आचार्य बालकृष्ण ने भी इसपर बयान दिया है।
- जिसके तहत उनका प्रयास है कि कैश की चाहत में किसी भी गरीब व्यक्ति को उनके प्रॉडक्ट देने से मना न किया जाए।
- उन्होंने कहा की 50 रुपये से कम की खरीद पर कैश में पेमेंट करना जरूरी होगा।
- बाबा रामदेव ने जिन पांच बैंकों के साथ मुलाकात की थी उनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
- ऐक्सिस बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक का नाम शामिल है।
- बालकृष्ण ने कहा, ‘डिजिटल पेमेंट से लेकर ई-वॉलिट तक हम चाहते हैं कि सभी डिजिटल सुविधा हमारे स्टोर्स में उपलब्ध हो।
- एक बैंक के अधिकारी ने बताया, नोटबंदी के बाद डिजिटलीकरण की मांग तेजी से बढ़ी है।
- किसी कंपनी और संस्था को प्राथमिकता देना कठिन है, बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिए तेजी से प्रयास चल रहे हैं।
- पतंजलि के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘ज्यादातर पतंजलि स्टोर्स पर पीओएस मशीन है,
- इसीलिए वहां पर कार्ड स्वाइप कर खरीददारी की जा सकती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें