जम्मू-कश्मीर में आये दिन आतंकियों व भारतीय सेना के बीच मुठभेड़ें हो रही हैं. इसी क्रम में आज घाटी के बडगाम में भी एक मुठभेड़ हुई है. बता दें कि भारतीय सेना को यहाँ के चदूरा में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद यहाँ पर सेना ने दावा बोल दिया जिसके बाद आतंकियों की तरफ से भी भारी मात्रा में फाइरिंग हुई साथ ही सेना ने भी इसका जवाब दिया है. फिलाहल यह फायरिंग बंद हो चुकी है. परंतु चिंता का विषय यह है कि इस फायरिंग के दौरान यहाँ के कई निवासियों द्वारा सेना पर पत्थरबाजी की गयी थी. जिसके बाद इस मामले पर घाटी की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा एक बयान दिया गया है.
नाकेबंदी के दौरान की गयी पत्थरबाजी :
- जम्मू-कश्मीर में बीते समय से आतंकी गतिविधियों ने जोर पकड़ लिया है.
- जिसके तहत यहाँ के कई क्षेत्रों में आतंकी हमले या सेना के साथ मुठभेड़े हो रही हैं.
- परंतु फिर भी यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
- इसी क्रम में आज घाटी के बडगाम के चदूरा क्षेत्र में सेना व आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई.
- बता दें कि इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से भारी मात्रा में फाइरिंग की गयी है.
- जिसके बाद इस इलाके में पूरी तरह से नाकेबंदी कर दी गयी है.
- परंतु इस दौरान यहाँ के स्थानीय लोगों ने भीड़ जमा कर सेना पर पत्थरबाज़ी करी.
- जिसके बाद इस दौरान कई लोग घायल हो गए हैं, साथ ही इस दौरान दो लोगों की जान भी चली गयी है.
- आपको बता दें कि सेना के साथ हुई इस घटना पर सीएम महबूबा मुफ्ती द्वारा चिंता जताई गई है.
- साथ ही कहा गया है कि घाटी के युवाओं का आतंक में इस तरह साथ देना घाटी के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लड़ाई-झगड़े से किसी तरह का कोई मामला नहीं सुलझ सकता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें