पारसमल लोधा की गिरफ्तारी के मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने पारसमल लोधा को तीन दिन की सीबीआई कस्टडी में भेज दिया है .पच्चीस करोड़ के साथ पकडे गए कोलकता व्यापारी परसामल लोधा को कोर्ट ने सात दिन की एनफोर्समेंट डायरेक्टर की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था .एनफोर्समेंट डायरेक्टर ने कोलकता के पारस माल लोधा को पच्चीस करोड़ के पुराने नोटों के साथ पकड़ा है आरोपी मुंबई एअरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था.
कोलकता के जाने माने व्यापारी हैं पारसमल
- पेशे से कोलकता के बिजनेसमैन है पारसमल.
- नोट बंदी के कानून से बचने के लिए ये मलेशिया भाग रहे थे.
- आज दिल्ली कोर्ट में पारस माल की पेशी थी .
- जिसके बाद उन्हें सीबीआई कस्टडी में भेज दिया गया.
- अहम पूछताछ कर और जानकारी इकठ्ठा करेगी सीबीआई .
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 13 करोड़ से ज्यादा नोट पकड़े थे
- रोहित टंडन के साउथ दिल्ली के ऑफिस में पुलिस ने पहले छापे मारी की थी.
- जिसमे तेरहा करोड़ से ज्यादा काला धन पकड़ा गया था.
- जांच में पता चला है की पकड़ा गया पैसा रेकेटेर्स का है.
- जो नेशनल और विदेशी तरीके से जमा किया गया है.
- हवाला के रेकेटेर्स का नाम इसमें आ रहा है.
- मामला बेहद गंभीर है आने वाली सुनवाई में और भी पहलू सामने आ सकते हैं.