बल्लभगढ़ में 22 जून को चलती ट्रेन में हुए हत्याकांड मामले में जुनैद की पिता ने आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग की है।
पिता ने आरोपियों के लिए मांगी सजा-ए-मौत-
- जुनैद के पिता ने मांग की है कि आरोपियों को मौत की सजा मिले।
- जुनैद हत्याकांड मामले में रेलवे पुलिस ने महाराष्ट्र के धुले से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।
- पुलिस ने मुख्य आरोपी की पहचान उजागर नहीं की है।
- बता दें कि पिछले दिनों मुख्य आरोपी की तलाश में असफल रहने के पश्चात हरियाण पुलिस ने
- जुनैद हत्याकांड के मुख्य आरोपी की जानकारी देने पर दो लाख देने का ऐलान किया था।
चलती ट्रेन में हुई थी हत्या-
- 16 साल का जुनैद ईद से ठीक पहले अपने चार दोस्तों के साथ दिल्ली से बल्लभगढ़ लौट रहा था।
- जुनैद दिल्ली के सदर बाजार से ईद की खरीददारी करके लौटा रहा था।
- चलती ट्रेन में सीट को लेकर हुए विवाद के दौरान एक समूह ने जुनैद और उसके चार दोस्तों से मारपीट की।
- हमले में घायल हुए हासिब ने बताया कि विवाद में जुनैद पर चाकू से हमला हुआ।
- इस हमले में जुनैद की मौत हो गई।
- हत्याकांड में चार आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।