केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि देश में जीएसटी लागू होने से पहले तीन महीनों के दौरान एक लाख नौकरियां पैदा होगी।
जीएसटी एक ऐतिहासिक पल-
- केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि देश भर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली लागू होना देश के लिए ऐतिहासिक पल है।
- उन्होंने बताया कि जीएसटी से प्रथम तीन महीनों के दौरान एक लाख नौकरियां पैदा होंगी।
- आगे बंडारू ने कहा कि इसके अलावा अकाउंटेंसी के क्षेत्र में भी 60,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
- उन्होंने कहा कि यह देश द्वारा आर्थिक और कर की आजादी प्राप्त करने जैसा लग रहा है।
- उन्होंने कहा कि 150 जीएसटी सेवा केंद्र तथा एक मैनुल खोला गया है।
- यहाँ व्यापारियों की सहायता के लिए पूरी जानकारी मुहैया कराई जा रही है।
- मंत्री ने दावा किया कि जीएसटी के लागू होने से 17 प्रकार के करों का उन्मूलन हुआ है और एक कर प्रणाली हुई है।
- कर प्रणाली में लगभग 1,500 स्लैब थे, जिन्हें अब चार कर दिया गया है।
- जीएसटी के लागू होने से महंगाई में लगातार कमी आएगी, क्योंकि जरूरी वस्तुओं की कीमतें कम होंगी।
यह भी पढ़ें: GST से इंस्पेक्टर राज और भ्रष्टाचार खत्म होगा: अरुण जेटली
यह भी पढ़ें: GST का असर, ट्रेन में 20-20 रुपये ज्यादा मांगता नज़र आया टीटी!