जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एक आतंकी गिरफ्तार किया गया है. इस आतंकी की पहचान शाहबाज मीर के रूप में हुई.
सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन में बड़ी सफलता-
- अमरनाथ आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.
- इस सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को एक सफलता हाथ लगी है.
- इस दौरान सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को गिरफ्तार किया है.
- पकड़े गए आतंकी की पहचान शाहबाज मीर के रूप में हुई.
- इस आतंकी के पास से सुरक्षा बलों को ग्रेनेड और पिस्तौल भी बरामद हुए हैं.
अमरनाथ यात्रियों पर हुआ था आतंकी हमला:
- 10 जुलाई को आतंकियों ने अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हमला किया था.
- इस आतंकी हमले में 7 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई थी.
- जबकि 19 से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल भी हुए थे.
- यात्रियों से भरी बस पर आतंकियों ने फायरिंग की.
- यात्रियों के अलावा पुलिस पर भी आतंकियों ने बोला हमला.
- इस हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताया.
- उन्होंने कहा कि इस कायराना हमले से भारत झुकने वाला नहीं है.
- उन्होंने मरने वाले यात्रियों के परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है.
यह भी पढ़ें: अमरनाथ हमला: 7 श्रद्धालुओं की मौत के बाद जागी सरकार!
यह भी पढ़ें: 15 साल बाद अमरनाथ यात्रियों पर सबसे बड़ा आतंकी हमला!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें