बेंगलुरू में बीते दिन मात्र तीन सेंटीमीटर बारिश हुई। लेकिन इतनी ही बारिश से शहर के अधिकांश हिस्से पानी में डूब गए। इस पर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग आईएमडी के बेंगलुरू कार्यालय के प्रमुख ने कहा कि मात्र तीन सेंटीमीटर बारिश से बेंगलुरू का जलमग्न हो जाना खतरनाक है।
यह भी पढ़ें… दिल्ली में छाई बदली, यूपी में बारिश के आसार
मात्र 3 सेंटीमीटर बारिश से बेंगलुरू का डूबना खतरनाक :
- बेंगलुरू में हुए तीन सेंटीमीटर की बारिश पर भारत मौसम विज्ञान विभाग आईएमडी के बेंगलुरू कार्यालय के प्रमुख ने बयान दिया है।
- सुंदर एम. मेत्री ने कहा कि कल यहां शहर में मात्र तीन सेंटीमीटर बारिश हुई।
- लेकिन इतनी ही बारिश से शहर के अधिकांश हिस्से पानी में डूब गए, यह खतरनाक है।
यह भी पढ़ें… उत्तराखंड : भारी बारिश को लेकर रेड-अलर्ट जारी
कम बारिश में ही जलमग्न हुए कई इलाके :
- बारिश की वजह से कर्नाटक की राजधानी के कई इलाकों में पानी भर गया और यातायात भी बाधित हुआ।
- मेत्री ने कहा कि बारिश के पानी को झीलों और अन्य बड़े जलाशयों तक पहुंचाने के लिए उचित जल निकासी प्रणाली की जरूरत है।
- स्थानीय निवासी शुक्रवार को पूरे दिन भारी यातायात में फंसे रहे।
- 15 अगस्त को शहर में 1890 के दशक से लेकर अबतक की अगस्त माह में सबसे भारी बारिश हुई थी।
- जिससे सामान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था।
- आईएएमडी के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक शहर में और राज्य में मध्यम दर्जे की बारिश होती रहेगी।
यह भी पढ़ें… मप्र में हुई सामान्य से 140 मिमी कम बारिश
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें