बेंगलुरु में नए साल पर लड़कियों के साथ हुई छेड़खानी के मामले में बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर प्रवीण सूद का बयान आया है. जिसके तहत उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने स्वत संज्ञान लेकर इस मामले को आपराधिक मामलों के अंतर्गत दर्ज किया है.
सिटी क्राइम ब्यूरो द्वारा कराई जायेगी जांच :
- नए साल की शुरुआत में बेंगलुरु में एक पार्टी के दौरान लडकियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था.
- जिसके बाद इस मामले में कई तरह के बयान आ रहे हैं.
- परंतु अब इस मामले पर बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर का बयान आया है.
- जिसके तहत उन्होंने कहा है कि मामले की खबर मिलते ही पुलिस ने इसे स्वत संज्ञान के तहत दर्ज किया था.
- यही नहीं उन्होंने बताया कि इस मामले को आपराधिक मामले के अंतर्गत दर्ज कराया गया था.
- इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस मामले पर जल्द कार्यवाही हेतु इसे सिटी क्राइम ब्यूरो को सौपा जाएगा.
- साथ ही कहा कि अगर यह मामला छेड़खानी का निकला तो अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा.
- यही नहीं उन्होंने कहा कि यह मामला छेड़खानी के साथ-साथ चोरी का भी हो सकता है.
- जिसका पता पुलिस मुस्तैदी से लगा रही है.
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग यूपी में चुनाव 11 फ़रवरी से, जानें कब-कब होंगे चुनाव!