बैंकॉक से एक फेफड़े के मरीज़ को हवाई माध्यम से लाते समय एक दुर्घटना घटित हो गयी. बता दें कि यह दुर्घटना गुरुग्राम के प्रसिद्ध अस्पताल मेदांता की एयरएम्बुलेंस की लैंडिंग के समय हुई प्लेन लैंड होते समय क्रेश हो गया. इस दुर्घटना में पायलट की मौत हो गयी है. वहीँ चार अन्य लोग घायल हो गए हैं.
आग से झुलसरकर हुई पायलट की मौत :
- गुरुग्राम के प्रसिद्ध मेदांता अस्पताल की एयरएम्बुलेंस में एक दुर्घटना घटित हो गयी थी.
- बता दें कि इस एम्बुलेंस में फेफड़े के एक मरीज़ को भारत लाया जा रहा था.
- बता दें कि यह दुर्घटना लैंडिंग के समय हुई जिसमे पायलट अरुणाक्ष नंदी की आग से झुलसकर मृत्यु हो गयी है.
- इसके साथ ही इस हादसे में मेदांता के दो डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
- बाकी दो व्यक्तियों को मामूली चोटें आयी है, बता दें कि सभी घायलों को तुरंत बैंकॉक के अस्पताल ले जाया गया है.
कैसे हुआ हादसा :
- सूत्रों की माने तो उड़ान के दौरान तेज़ हवाओं के चलते इस एयर एम्बुलेंस में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी थी.
- जिसके बाद पायलट द्वारा इसे बैंकॉक के ही एक खाली मैदान में उतारने की कोशिश के दौरान यह हादसा हुआ.
सुषमा स्वराज ने जताया दुख :
- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा इस एम्बुलेंस के पायलट अरुणाक्ष नंदी के दुर्घटना की चपेट में आ जाने पर दुःख जताया है.
- इसके साथ ही उन होने ट्वीट कर पूरे मामले की जानकारी भी दी है.
- उनके अनुसार इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए दोनों डॉक्टर व अन्य दो लोगों को तुरंत आर्मी के हेलीकॉप्टरों की सहायता से बैंकॉक के अस्पताल पहुँचाया गया है.