यूनियम फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने 22 अगस्त को बैंको की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया। यूएफबीयू ने कहा कि आगामी मंगलवार को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल होगी, क्योंकि मुंबई में इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) के साथ उसकी बातचीत बेनतीजा रही है। बता दें कि यह फोरम देश के बैंकिंग क्षेत्र की नौ यूनियनों का संघ है।
यह भी पढ़ें… बैंक कर्मियों ने सरकार की गलत नीतियों का किया विरोध!
UFBU ने किया राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान :
- बैंकिंग सेक्टर के सुधार तथा अन्य मुद्दों के विरोध में यूएफबीयू ने 22 अगस्त को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।
- ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) के महासचिव सी. एस. वेंकटचलम ने बड़ी बातें कही है।
- उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा उठाए गए मुद्दों पर कुछ सकारात्मक (बातचीत में) नहीं निकला।
- आगे कहा कि इसलिए हम 22 अगस्त को घोषित हड़ताल पर कायम हैं।
यह भी पढ़ें… स्विस बैंक में जमा कालेधन का भारत में आएगा नोटिफिकेशन!
18 अगस्त को दिल्ली में बलाई गई एक सशर्त बैठक :
- ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (एआईबीओसी) के महासचिव डी. थॉमस फ्रैंको राजेंद्र देव इस संबंध में जानकारी दी है।
- कहा कि आईबीए ने हमारी मांगों के ठोस समाधान के बिना ही हड़ताल खत्म करने का अनुरोध किया था।
- इसलिए हम हड़ताल पर कायम हैं।
- गौरतलब है कि मुख्य श्रम आयुक्त ने फोरम को 18 अगस्त को नई दिल्ली में एक सशर्त बैठक बुलाई है।
- 18 अगस्त को होने वाली इस बैठक से साफ होगा कि 22 अगस्त को होने वाला हड़ताल रद्द होगा नही।
यह भी पढ़ें… RBI: 200 का नोट आने से खड़ा होना पड़ेगा बैंकों की ‘लाइन’ में!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें