Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

बार डांसर के डांस का मज़ा लूटते कांग्रेस विधायक प्रणव सिंह चैंपियन का वीडियो हुआ वायरल।

Congress MLA Kunwar Pranav Singh

उत्तराखण्ड में खानपुर के कांग्रेस विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक ताजा विडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, कभी दोनों हाथ में बन्दूक लेकर मंज पर नाचना तो कभी अपने दबंग और अटपटे बयानों से सुर्ख़ियों में रहना। कांग्रेस के इस विधायक को जैसे विवादों में रहने की आदत सी हो गयी है। अब एक नया वीडियो फिर से सामने आया है जिसने विधायक को सुर्खियों में ला दिया है।

देखें क्या है वीडियों की सच्चाईः

https://www.youtube.com/watch?v=qg8vjDFlks0

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस 42 सेकंड के वीडियो में चैंपियन रुड़की स्थित अपने कार्यालय पर एक बार डांसर के डांस का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं। विधायक द्वारा आयोजित हुई ‘महफ़िल’ का ये वीडियो कुछ दिन पुराना है जिसमें बार डांसर्स अपने जलवे बिखेरती ही देखी जा सकती हैं। हालाँकि इस वीडियो में विधायक खुद थिरकते हुए नज़र नहीं आ रहे हैं, लेकिन वे अपनी कुर्सी पर बैठे डांस का लुफ्त लेते जरूर नजर आ रहे हैं। विधायक दिख रहें हैं।

इससे पहले कुवंर चैंपियन का पिछले साल एक वीडियो और भी वायरल हुआ था, जिसमें कुवंर प्रणव सिंह धर्मेन्द की फिल्म धर्मवीर के गाने ‘ओ मेरी महबूबा’ पर बार डांसर के साथ ठुमके लगाते नजर आये थे। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोगों की जमकर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, और कहा जा रहा है कि अय्याशी कुंवर की आदत नहीं बल्कि फितरत है।

देखें किस तरह हाथों में रिवाल्वर लेकर थिरके विधायकः

https://www.youtube.com/watch?v=qwu-V9DKfjs

विधायक ने दी गले न उतरने वाली सफाईः

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन वीडियो वायरल होने के बाद सफाई देते नजर आये। उनका कहना है कि बदनाम करने की साजिश की जा रही है। इससे पहले विधायक कह चुके हैं कि राजनीति से इतर मेरी व्यक्तिगत लाइफ है और इसमें मैं क्या करता हूं इस बात से किसी को फर्क नहीं पड़ना चाहिए।

Related posts

कोलकाता का SSKM अस्पताल भीषण आग की चपेट में, ममता ने लिया जायज़ा!

Vasundhra
8 years ago

व्यापार के अनुकूल देशों की फेहरिस्त में भारत 130वें पायदान पर!

Vasundhra
8 years ago

मोदी कैबिनेट मीटिंग के बाद आम आदमी को मिला ये तोहफा

Shashank Saini
7 years ago
Exit mobile version