राष्ट्रपति पद पर अपने कार्यकाल के पूरा होने से पहले बाराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की. ओबामा ने बीती शाम पीएम मोदी को फोन कर दोनों देशों के बीच मजबूत साझेदारी के लिए उन्हें धन्यवाद किया.
ओबामा ने पीएम मोदी को गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं :
- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बीती शाम पीएम मोदी से फ़ोन पर बात की.
- यही नहीं दोनों नेताओं ने बीते वर्षों में दोनों देशों के बीच बनाये गए संबंधो पर बात की
- बता दें कि भारत और अमेरिका के संबंधों में पिछले कुछ सालों के दौरान चौतरफा प्रगति,
- साथ ही सहयोग पर गौर किया गया है जिसके लिए संतोष जाहिर किया गया है.
- दोनों नेताओं ने भारत को प्रमुख रक्षा सहयोगी बनाने,
- जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने,
- साथ ही आर्थिक और सुरक्षा प्राथमिकताओं पर आगे बढ़ने का जिक्र किया गया.
- इसके अलावा एटमी एनर्जी और लोगों के बीच संपर्क बढ़ने पर भी चर्चा हुई.
- आपको बता दें कि 2015 में गणतंत्र दिवस पर ओबामा चीफ गेस्ट बने थे.
- जिसको याद करते हुए उन्होंने इस बार के गणतंत्र दिवस के लिए पीएम मोदी को शुभकामना भी दी.
- इसके आलावा पीएम मोदी ने भी दोनों देशों की रणनीतिक भागीदारी मजबूत करने,
- साथ ही अमेरिका द्वारा जोरदार समर्थन और योगदान देने के लिए शुक्रिया अदा किया है.
- पीएम मोदी ने ओबामा को भविष्य की जिम्मेदारियों के लिए शुभकामना भी दी.
- बतायें कि दोनों नेताओं ने सितंबर 2014 में वाइट हाउस में मुलाकात की थी.
- इसके बाद उन्होंने आठ बार मुलाकात की है जो एक रिकॉर्ड है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें