PoK में सर्जिकल स्ट्राइक के चार दिन बाद जम्मू-कश्मीर के बारामूला सेना कैंप पर आतंकी हमला हुआ. रात के वक्त कैंप में घुसने की कोशिश करते वक्त सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों से मुठभेड़ में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया, जबकि बीएसएफ का एक जवान घायल है।
गुट बनाकर आये थे आतंकी:
खबर के मुताबिक, आतंकी दो गुट बनाकर आये थे. 2 की संख्या में अलग-अलग जगहों पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी.
- आतंकियों ने रविवार रात साढ़े 10 बजे 46 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर हमला बोल दिया
- दो आतंकियों के एक कमरे में छिपे होने की खबर है, जिसे सेना ने घेर लिया है.
- खबर के मुताबिक मुठभेड़ में घायल एक आतंकी झेलम नदी में कूदकर भाग गया.
- कुछ आतंकियों ने मेन गेट पर धावा बोला।
- जबकि गेट नंबर 2 पर दूसरे गुट के आतंकियों ने कैंप पर झेलम नदी की ओर से हमला किया।
- सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से आतंकी कैंप में घुस नहीं पाए.
- करीब 3 घंटे की मुठभेड़ के बाद 2 आतंकी मारे गए.
- तलाशी के बावजूद अँधेरे का फायदा उठाकर अन्य आतंकी भागने में सफल रहे.
- इस मुठभेड़ में सेना के 3 और BSF का एक जवान घायल हुआ है.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोभाल और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने घटना की जानकारी ली है.