बारामुला में सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने धावा बोल दिया था. इसके बाद सेना को जवाबी कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है. सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर खालिद को ढेर कर दिया. अभी हाल ही में श्रीनगर में एयरपोर्ट के करीब BSF कैंप पर भी फिदायीन हमला हुआ था.
सेना ने लगातार आतंकी हमले का जवाब दिया है और आतंकियों को ढेर करने में मिशन में सेना को बड़ी कामयाबी आज मिली है. सुरक्षाबलों ने खालिद को मार गिराया है. बारामुला और आसपास के इलाकों में खालिद काफी सक्रीय रहता था.
BSF जवान बी के यादव शहीद
- एयरपोर्ट के पास कैंप पर हमले में BSF के जवान बी के यादव शहीद हो गए.
- BSF के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर बीके यादव शहीद हो गए.
- जवान का शव SO मेस से बरामद किया गया.
- आतंकियों ने कैंप में घुसने में कामयाबी पा ली थी.
- जबकि सेना ने जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकी मार गिराए गए.
- इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.
- सेना के साथ CRPF और जम्मू पुलिस ने बाद प्रेस वार्ता कर जानकारी दी थी.
- उन्होंने बताया था कि तीन आतंकियों को मार गिराया गया था.
- प्रेस वार्ता में बताया कि अँधेरे का फायदा उठाने में ये लोग कामयाब हो गए थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें