पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बसीरहाट में सांप्रदायिक हिंसा के बाद बिगड़े हालात के आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी के उत्तर पूर्व मामलों के प्रभारी राम माधव ने कहा आज जो भी कुछ प्रदेश में हो रहा है उसके लिए तृणमूल कांग्रेस खुद जिम्मेदार है। बता दें कि बसीरहाट हिंसा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी हिंसा रोकने में सक्षम नहीं है।
यह भी पढ़ें… बंगाल : बसीरहाट हिंसा में BJP-TMC समर्थक आपस में भिड़े!
बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या पर पार्टी कर रही प्रदर्शन :
- पश्चिम बंगाल के बसीरहाट में बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या के विरोध में आज पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।
- बता दें कि बसीरहाट हिंसा के विरोध में रैली का आयोजन किया था।
- इस बीच अचानक गोली चल गई जिसमें कई लोग घायल हो गए थे।
- जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज इलाज के दौरान एक बीजेपी नेता की मौत हो गई।
- अभी तक सामने आईं तस्वीरों में साफ देखा जा रहा है कि उत्तरी दिनाजपुर में बीजेपी समर्थकों ने बस और ट्रकों मेें ताेेेड़फोड़ कर दी।
- सामान्य रूप से चल रहीं सवारी गाडि़यों को भी रोकने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें… बंगाल : बसीरहाट में बीजेपी नेताओं को एंट्री बंद!
टीएमसी पर लगाया हत्या का आरोप :
- बीजेपी ने अपने नेता की हत्या के लिए टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है।
- वहीं तृणमूल कांग्रेस की ओर से कल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।
- कार्रवाई के तहत बशीरहाट के एसपी भास्कर मुखर्जी को हटाकर सी सुधाकर को वहां का नया एसपी बनाया गया है।
- वहीं शनिवार को बशीरहाट जा रहे बीजेपी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को कोलकाता में रोक दिया गया था।
यह भी पढ़ें… BJP नेता की एक तस्वीर मचा रही बंगाल में बवाल!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें