[nextpage title=” be careful in elevator” ]

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में लिफ्ट में लड़की के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर आप दंग रह जायेंगे। सीसीटीवी में कैद हुए इस वाकये में लड़की के साथ लिफ्ट में आया युवक लिफ्ट का दरवाजा खुलने तक शांत रहा, लेकिन लड़की के लिफ्ट से बाहर निकलते समय उसने अपनी हरकतों से लड़की को हैरान कर दिया। जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा खुला, युवक ने लड़की का पर्स खींचकर उसे लिफ्ट से बाहर धक्का दे दिया।

वीडियो देखें अगले पेज पर :

[/nextpage]

[nextpage title=” be careful in elevator 2″ ]

https://www.youtube.com/watch?v=rJQmSTYHYFc

लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई। लड़की के साथ लिफ्ट के अंदर आया युवक लिफ्ट के खुलने तक बेहद शांत दिखा। लेकिन लिफ्ट के खुलते ही युवक ने लड़की का पर्स खींचकर उसे लिफ्ट के बाहर धक्का दे दिया। अचानक से हुई इस हरकत से लड़की लड़खड़ाकर लिफ्ट के बाहर गिर पड़ी। लड़की ने खड़े होकर युवक से अपना पर्स लेने की कोशिश भी की, लेकिन युवक ने उसे दोबारा धक्का देकर लिफ्ट का दरवाजा बंद कर लिया और उसका पर्स चोरी करके दूसरे फ्लोर से बाहर भाग गया।

वीडियो: देखिये क्या हुआ, जब अंडे को ‘2000 डिग्री सेल्सियस’ पर गर्म किया गया!

विशेष: इस छोटे से बच्चे ने की ‘WhatsApp’ से लैंडलाइन पर बात!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें