आईआईटी मद्रास में ‘बीफ फेस्ट’ आयोजित करने वाले वाले छात्र की कथित दक्षिणपंथी संगठनों के सदस्यों ने जमकर पिटाई की।
बीफ फेस्ट के आयोजक छात्र की हुई पिटाई-
- रविवार रात आईआईटी में लगभग 80 छात्रों ने ‘बीफ फेस्ट’ का आयोजन किया था।
- ये ‘बीफ फेस्ट’ केंद्र सरकार के पशु बिक्री बैन के विरोध में आयोजित किया गया था।
- इसमें मुख्य आयोजक पीएचडी के छात्र सूरज शामिल थे।
- ख़बरों के अनुसार कुछ कथित दक्षिणपंथी संगठनों के छात्रों ने सूरज की बुरी तरह पिटाई की।
- इस पिटाई के कारण सूरज की आंखों के पास गंभीर चोटें आईं।
- घटना के बाद सूरज को तुरंत पास के नेत्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- अभी तक इस मामले पर आईआईटी प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
- बता दें कि सूरज के साथ इस बीफ फेस्ट को आयोजित करने वाले सभी छात्र आंबेडकर-पेरियार सर्कल के हैं।
- सूरज पर छात्रावास के पास ही कुछ कथित हिंदूवादी छात्र संगठनों के सदस्यों ने हमला कर दिया।
- घटना मंगलवार के दिन में करीब 1 बजे की है।
यह भी पढ़ें: केरल: बीफ फेस्टिवल पर विवाद, भाजपा ने की निंदा, कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला!
यह भी पढ़ें: क्या खाएं, क्या नहीं, ये बताना सरकार का काम नहीं: ममता बनर्जी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें