चीन के शियामेन में आयोजित 9वें ब्रिक्स सम्मेलन में तीसरे दिन चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्रिक्स फोरम में बेल्ट एंड रोड परियोजना की सराहना की।। जिनपिंग ने कहा कि इस परियोजना को अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं। बता दें कि भारत ने शी जिनपिंग की महत्वाकांक्षी परियोजना चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) का विरोध किया था, जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरता है।
यह भी पढ़ें… मोदी और जिनपिंग मुलाकात में डोकलाम पर नहीं होगी बात!
बेल्ट एंड रोड परियोजना की सराहना की :
- शी जिनपिंग ने ‘डायलॉग ऑफ एमर्जिमग मार्किट एंड डेवलपिंग कंट्रीज’ को संबोधित किया।
- कहा चार साल पहले मैंने सिल्क रोड इकोनॉमिक बेल्ट और 21वीं सदी के समुद्री रेशम मार्ग के निर्माण का विचार रखा था।
- इस परियोजना को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं।
- इस साल मई में चीन ने अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए बेल्ट एंड रोड फोरम की मेजबानी की थी।
- हमने साझेदार देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ मिलकर बेल्ट एंड रोड परियोजना के तहत भावी सहयोग बढ़ाने के दृष्टिकोण को रेखांकित किया था।
- आगे कहा सतत विकास के लिए बेल्ट एंड रोड से जुड़े देशों की मदद हेतु ठोस कदम उठाने का प्रस्ताव रखा था।
यह भी पढ़ें… ब्रिक्स समिट : चीन में खुल रहा पाक के आतंक का पोल
ब्रिक्स के घोषणापत्र में इस परियोजना का उल्लेख नहीं :
- भारत ने सीपीईसी के विरोध का हवाला देते हुए इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया था।
- शी ने कहा इस पर व्यापक रूप से सहमति बनी है।
- बेल्ट एंड रोड परियोजना और नीतिगत बुनियादी ढांचागत व्यापार एवं वित्त और लोगों के बीच संपर्क सतत विकास के 2030 के एंजेडे के समान है।
- हाालंकि, सोमवार को जारी हुए ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) के घोषणापत्र में इस परियोजना का उल्लेख नहीं था।
यह भी पढ़ें… BRICS समिट : पीएम मोदी ने दिया विकास का मंत्र
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें