हमारा देश पूरे विश्व में अपनी लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए जाना जाता है। इसी व्यवस्था के अंतर्गत हमारे देश के राजनेताओं ने भारतीय सदन में कुछ ऐसे बेहतरीन भाषण दिए हैं, जिन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। इन प्रमुख वक्ताओं ने सदन में अपने भाषणों के जरिये जो छाप छोड़ी है, उसे कभी मिटाया नहीं जा सकता। ये सभी प्रमुख राजनेता हमेशा ही अपने बोलने के अंदाज के लिए जाने जाते रहे हैं। इन राजनेताओं ने सदन में या फिर लोगों के सामने जब कभी भी अपनी बात रखी, वो हमेशा ही सराहना के पात्र बने।
क्लिक करें और देखें सदन के 5 बेहतरीन भाषण, जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता:
इन पांच प्रमुख वक्ताओं ने अपने भाषणों में कभी विपक्ष की कार्यशैली की सराहना की, तो कभी व्यंग के सहारे विपक्ष की तंज कसा। सदन में दिए गए ये भाषण भविष्य के वक्ताओं के लिए एक सीख के रूप में उभर कर सामने आये। एक राजनेता होने के नाते सदन में अपने बोलने के अनूठे अंदाज के जरिये इन्होंने जो ख्याति प्राप्त की है, वो सभी के बस की बात नहीं है। इन बेहतरीन भाषणों पर सदन में स्पीकर और विपक्ष ने भी इनकी सराहना की है।