विवादों में रहने वाले आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पंजाब में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो आस्ट्रेलिया के मेलबर्न का है जिसमें वह एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गये थे। लेकिन कार्यक्रम में भगवंत मान के साथ हुआ कुछ ऐसा जिसके बाद वह फिर से चर्चा में आ गये।

भगवंत मान वीडियो वायरल:

  • बताया जा रहा है कि मेलबर्न में रात्रिभोज का एक आयोजन किया गया था।
  • आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का शुक्रिया करने के लिए कार्यक्रम था।
  • जिसमें सांसद भगवंत मान पर कथित तौर पर जूते फेंकन की बात कही जा रही है।
  • इस वीडियो में पहले से भगवंत पर जूता फेंकने के लिए एक व्यक्ति तैयार दिखता है।
  • लेकिन फिर अचानक से स्क्रीन काला हो जाता है और जो-जोर से आवाजें आनी लगती है।
  • उन आवाजों में कुछ आवाजें आती हैं कि जूता क्यों फेंका।
  • एक आवाज आती है कि भगवंत गुरु घर में शराब पीकर गए थे इसलिए नाराजगी में जूता फेंका।
  • आपको बता दें कि वीडियो में अफरा-तफरी दिखता है लेकिन वीडियो में जूता फेंकने जैसा कोई दृश्य नहीं दिखता।

 शराब पीकर गुरु घर में जाने से हुए अपमान का लिया बदला:

  • गौरतलब है कि कथित तौर पर जूता फेंकने वाला शख्स पप्पा सरपंच खुद स्क्रीन पर आता है।
  • यह व्यक्ति दावे के साथ कहता है कि सांसद के शराब पीकर गुरु घर में जाने से हुए अपमान का लिया बदला।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें